पत्रकार रवीश कुमार को मिला वर्ष 2019  का "रैमाॅन मैगसेसे" पुरस्कार


नई दिल्ली -  देश के जाने-माने पत्रकार एवं एनडीटीवी के मैनेजिंग एडिटर रवीश कुमार को वर्ष 2019 का "रैमाॅन मैगसेसे" पुरस्कार देने की घोषणा की गई है। यह पुरस्कार फिलीपींस के पूर्व राष्ट्रपति रैमाॅन मैगसेसे की याद में दिया जाता है।  रवीश कुमार को यह सम्मान उनकी साहसिक और बेबाक पत्रकारिता के लिए दिए जाने की घोषणा हुई है।  रवीश कुमार यह पुरस्कार पाने वाले 11वें भारतीय पत्रकार हैं।  अवॉर्ड फाउंडेशन की वेबसाइट पर विजेताओं की जारी सूची में कहा गया है कि भारत के पत्रकार रवीश कुमार को कमजोरों की आवाज बनने के लिए यह पुरस्कार दिया जा रहा है। 
              5 सितंबर 1974 को बिहार के मोतिहारी में जन्मे रवीश कुमार को इससे पूर्व 2010 व 2014 में गणेश शंकर विद्यार्थी पुरस्कार एवं 2013 में उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए रामनाथ गोयनका पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है। पत्रकारिता जगत में अपनी अलग पहचान बनाने वाले दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक रवीश कुमार भारतीय जनसंचार संस्थान से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर डिप्लोमा प्राप्त कर चुके हैं।



टिप्पणियाँ