नीलांश अरोरा पर धोखाधड़ी का मुकद्दमा दर्ज
रामपुर - रामपुर डिस्टलरी के मैनेजर ने एक कंपनी पर कराया धोखाधड़ी और 420 करने का मुकदमा दर्ज रामपुर डिस्टलरी ने एक कंपनी को एक कॉन्ट्रैक्ट दिया था जो काम बीच में अधूरा छोड़ कर वह कंपनी भाग गई इस पर रामपुर डिस्टलरी के मैनेजर एडमिनिस्ट्रेटर ने रुद्रपुर की एक कंपनी पर कराया मुकदमा दर्ज
वहीं इस मामले पर हमने रामपुर डिस्टलरी के मैनेजर एडमिनिस्ट्रेटर इंद्रपाल सिंह से बात की तो उन्होंने बताया आइडियल बिजनेस एक कंपनी है रुद्रपुर की उसको हमने हमारा जो बायो कंबोज प्लांट है अजीतपुर में उसको हमने पॉलीसेट बनाने का कॉन्ट्रैक्ट दिया था पॉलीसेट बनाने में जो क्वालिटी लगाना थी वह उसने नहीं लगाई और जो काम के बीच में छोड़ गया वह हमने दूसरे कॉन्ट्रैक्टर से कराया और वह पैसे भी ले गया उसी की धोखाधड़ी में यह मुकदमा हमने दर्ज कराया है बायो एग्री बिजनेस सर्विस के मालिक नीलांश अरोड़ा के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है और मामला तो ही करोड़ों का था लेकिन वह 10 लाख रुपए हमारे लेकर भाग गया है
इस मामले पर हमने सीओ सिटी विद्या किशोर शर्मा से बात की तो उन्होंने बताया इंद्रपाल सिंह जी ने नीलांश अरोड़ा के खिलाफ एक मुकदमा दर्ज कराया है जिसमें उन्होंने कुछ ठेका लिया था मकान बनाने का उसी में यह मुकदमा दर्ज कराया गया है जांच की जा रही है जो भी तथ्य सामने आएंगे उस आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी
टिप्पणियाँ