नगर विकास मंत्री ने शहर के विभिन्न वार्डों में स्थित मलिन बस्तियों में किया स्थलीय निरीक्षण


लखनऊः - प्रदेश के नगर विकास मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने बाबू कुंजबिहारी वार्ड के सफाई कार्य के पर्यवेक्षण में तैनात सफाई एवं खाद्य निरीक्षक  मीरा राव तथा जोनल सेनेटरी अधिकारी  दिलीप डे को निलंबित किए जाने के निर्देश दिए हैं। साथ ही नगर अभियंता प्रभारी जोनलअधिकारी  सुभाष त्रिपाठी,  एस. सी. सिंह एवं गंगाराम गौतम का एक दिन का वेतन काटने के भी निर्देश दिए हैं । सफाई सुपरवाइजर (संविदा) राजीव को सेवा से पृथक किए जाने का निर्देश दिए हैं।
   नगर विकास मंत्री आज विभिन्न वार्डों में स्थलीय निरीक्षण कर रहे थे। निरीक्षण के दौरान जोन 5 अंतर्गत बाबू कुंजबिहारी वार्ड स्थित अर्जुन नगर मोहल्ले में आर्य समाज मंदिर भवन के सामने स्थित नाले पर काफी मात्रा में कूड़ा एकत्रित पाया गया तथा नाले की सफाई ना होने के कारण जल निकासी अवरुद्ध थी। यहां पर स्थित पार्क की स्थिति अत्यंत दयनीय पाई गई पार्क का नियमित अनुरक्षण ना किए जाने के कारण पार्क में झाड़ियां उगी हुई थी। यहां पर मैनहोल खुला हुआ होने के कारण दुर्घटना होने की संभावना बनी हुई है। मंत्री जी ने इसे गंभीरता से लेते हुए उक्त कार्यवाही के निर्देश दिए हैं।
   नगर विकास मंत्री ने विशेष स्वच्छता अभियान के अंतर्गत जोन 5 के अंतर्गत चित्रगुप्त नगर वार्ड स्थित अंबेडकर नगर मलिन बस्ती, बाबू कुंज बिहारी वार्ड स्थित भीम नगर मलिन बस्ती, जोन 7 अंतर्गत इंदिरा नगर वार्ड स्थिति टीका पुरवा तथा जोन 8 के अंतर्गत इब्राहिमपुर प्रथम वार्ड स्थित उतरेठिया मलिन बस्ती का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जोन 8 के अंतर्गत इब्राहिमपुर प्रथम वार्ड स्थित उत्तरेटिया मलिन बस्ती में स्वच्छ वातावरण प्रोत्साहन समिति के तत्वाधान में मंत्री जी द्वारा रामनाथ दीक्षित पार्क में वृक्षारोपण किया गया। उन्होंने इस पार्क में स्थापित हैंडपंप के खराब होने पर अप्रसन्नता व्यक्त करते हुए हैंडपंप के तत्काल रिबोर कराए जाने के निर्देश दिए। साथ ही निर्देशित किया कि इस पार्क के अनुरक्षण हेतु एक क्षेत्रीय निवासियों की समिति गठित कर ली जाए।


टिप्पणियाँ