महामहिम के औचक भ्रमण से अधिकारियो में खलबली


लखनऊ - उत्तर प्रदेश की नई राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल पदभार सँभालने के बाद से ही आम जनता के संपर्क में है। पहले तो उन्होंने राज भवन के दरवाज़े जनता के लिए खोले और उनकी समस्याए सुनी और अब उनके भ्रमण कार्यक्रम से जनता में तो ख़ुशी है लेकिन अधिकारियो में खलबली मच गई है दरासल राज्यपाल अचानक से भ्रमण पर निकल जाती है। कल उन्होंने बाराबंकी ज़िले  का भ्रमण किया और आज राज्यपाल लखनऊ में भ्रमण पर निकल गई जिसमे छावनी परिसर स्थित आंगनबाड़ी केन्द्र एवं वृद्धाश्रम, बलरामपुर अस्पताल तथा हजरतगंज थाने का भ्रमण किया। बलरामपुर अस्पताल के ओ0पी0डी0 काॅम्प्लेक्स, पंजीयन हाॅल, पोषण एवं पुनर्वास केन्द्र, सुपर स्पेशियलिटी ब्लाॅक, ई0एन0टी0 महिला वार्ड, महिला सर्जरी वार्ड, आई0सी0यू डेंटल सर्जरी कक्ष का निरीक्षण किया।  राज्यपाल ने हजरतगंज थाने में पहुंचने की सूचना पर जिलाधिकारी  कौशलराज शर्मा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  कलानिधि नैथानी सहित जनपद के प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारीगण पहुंच गए। राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल के इस रूप से जनता में तो ख़ुशी की लहर है लेकिन अधिकारीगण के लिए यह भ्रमण  किसी परीक्षा से काम नहीं है। 



 


टिप्पणियाँ