लखनऊ उड़ान स्थल से जाने वाले हज यात्रियों की वापसी उड़ानें 29 अगस्त से प्रारम्भ


लखनऊ, - हज-2019 के लिए लखनऊ स्थल से जाने वाले हज यात्रियों की वापसी उड़ानें 29 अगस्त, 2019 से प्रारम्भ हो रही हैं। प्रथम उड़ान 29 अगस्त को प्रातः 03.05 पर लखनऊ स्थित अमौसी हवाई अड्डे पर पहुंचेगी, जिससे 300 यात्रियों का पहला जत्था आयेगा। उड़ाने मदीने से सीधे लखनऊ आयेंगी।
यह जानकारी आज यहां उत्तर प्रदेश राज्य हज समिति के सचिव/कार्यपालक अधिकारी, राहुल गुप्ता ने दी। उन्होंने बताया कि यात्रियों की सुविधा हेतु एयरपोर्ट परिसर के बाहर अस्थायी पंडाल लगाये गये हैं, जहां पर उनके परिजनों आदि के बैठने व नमाज अदा करने की व्यवस्था है। साथ ही जल संस्थान द्वारा पानी के टैंकर उपलब्ध कराये गये हैं तथा आवश्यकतानुसार मोबाइल टाइलेट आदि की भी व्यवस्था है। वर्तमान समय में चैधरी चरण सिंह हवाई अड्डा, अमौसी पर चल रहे निर्माण कार्य के कारण रास्ते काफी सकरे हो गये हैं तथा बारिश के चलते परिसर के आस-पास जल भराव भी है, जिसे हज यात्रियों को लेने आने वाले परिजनों को असुविधा भी हो सकती है, जिसके अन्तर्गत हज यात्रियों को लेने आने वाले उनके परिजनों से अनुरोध है कि वह हवाई अड्डे पर उड़ान की जानकारी किये जाने के उपरान्त ही पहुंचे, ताकि उन्हें अधिक समय तक उड़ान हेतु प्रतीक्षा न करना पड़े और वह होने वाली असुविधा से बच सकें।
उत्तर प्रदेश राज्य हज समिति व एयरपोर्ट अथाॅरिटी द्वारा बेहतर व्यवस्था किये जाने का प्रयास किया गया है फिर भी समय से पहुंचने पर असुविधा से बचा जा सकता है। यात्रियों की सुविधा हेतु डाक्टरों का एक दल भी एयरपोर्ट पर तैनात कर दिया गया है। साथ ही एम्बुलेंस की भी एयरपोर्ट पर व्यवस्था की गई है। अन्तिम उड़ान 13 सितम्बर, 2019 को लखनऊ पहुंचेगी।  


टिप्पणियाँ