लखनऊ एसपीजी की तर्ज पर सीएम योगी को एसएसजी सुरक्षा घेरे की कवायद !
लखनऊ : सीएम योगी के सुरक्षा घेरे को और मजबूत करने की कवायद हुई तेज, एसपीजी की तर्ज पर सीएम का सुरक्षा घेरा और मजबूत करने की कवायद हुई शुरू, 'स्पेशल सिक्योरिटी ग्रुप' के गठन को लेकर शुरू हुआ मंथन, गृह विभाग में एसएसजी के गठन को लेकर शुरू हुआ मंथन, जल्द से जल्द एसएसजी के गठन को लेकर गृह विभाग में किया जा रहा है गंभीर विचार-विमर्श : अवनीश अवस्थी, अपर मुख्य सचिव गृह , यूपी से बाहर भी अभेद रहेगा सीएम योगी का सुरक्षा घेरा।
अभी सी.एम योगी को प्राप्त है ज़ेड प्लस सुरक्षा कवच - केन्द्र ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जेड प्लस श्रेणी की वीवीआईपी सुरक्षा दी हुई है। मुख्यमंत्री को यह सुरक्षा मुहैया कराने की जिम्मेदारी एन. एस. जी के विशेष कमांडो और उत्तर प्रदेश पुलिस की छोटी टुकड़ी की होगी।
गोरखपुर से भाजपा का सांसद रहते हुए आदित्यनाथ को सीआईएसएफ की ओर से 'वाई' श्रेणी की वीवीआईपी सुरक्षा मुहैया करायी गयी थी। लेकिन केन्द्रीय सुरक्षा एजेंसियों को उनके मुख्यमंत्री बनने के बाद सुरक्षा श्रेणी बढ़ाने की जरूरत महसूस हुई थी।
जेड प्लस श्रेणी की सुरक्षा व्यवस्था के तहत अत्याधुनिक हथियारों से लैस 25-28 कमांडो की टुकड़ी चौबीसों घंटे उनके साथ रहती है , इसके अलावा सिग्नल जैमर्स से लैस एक पायलट तथा एस्कॉर्ट वाहन भी मुख्यमंत्री की फ्लीट में शामिल होता है।
लोकभावन के पंचम तल के शीशे भी किये जाएगे बुलेट प्रूफ - सुरक्षा एजेंसीओ से मिले इनपुट के आधार पर लोकभावन के पंचम तल यानि मुख्यमंत्री ऑफिस की खिड़कियों के शीशे भी बुलेट प्रूफ किये जायेंगे ताकि किसी प्रकार की दुर्घटना से बचा जा सके।
टिप्पणियाँ