कुलदीप सिंह सेंगर इस समय विधान सभा की किसी भी संसदीय समिति में सदस्य नहीं - प्रदीप कुमार दुबे
उत्तर प्रदेश विधान सभा के प्रमुख सचिव श्री प्रदीप कुमार दुबे ने आज विधान सभा सचिवालय से जारी एक लिखित वक्तव्य में कहा कि उन्नाव जिले के विधायक श्री कुलदीप सिंह सेंगर इस समय विधान सभा की किसी भी संसदीय समिति में सदस्य नहीं हैं। उन्होंने कहा कि एक राष्ट्रीय समाचार पत्र में यह समाचार प्रकाशित हुआ है कि श्री सेंगर अभी भी विधान सभा की आश्वासन समिति के सदस्य हैं। श्री दुबे ने कहा है कि श्री सेंगर आश्वासन समिति अथवा विधान सभा की किसी भी समिति के सदस्य नहीं हैं।
श्री दुबे ने जानकारी दी है कि विधान सभा की संसदीय समितियों का कार्यकाल एक वर्ष का होता है। नई समितियों के गठन का अधिकार सदन द्वारा मा0 अध्यक्ष को माह फरवरी 2019 में सौंपा गया। इसी क्रम में दिनांक 28.06.2019 को नई आश्वासन समिति का गठन मा0 अध्यक्ष द्वारा किया जा चुका है। श्री सेंगर इसके सदस्य नहीं हैं। श्री सेंगर के विरुद्ध आपराधिक वाद दर्ज किए जाने के बाद उन्हें किसी भी समिति में नामित नहीं किया गया। उन्होंने आश्वासन समिति की बैठक में अंतिम बार दिनांक 04.04.2018 को भाग लिया था।
टिप्पणियाँ