जब माँ बनी अपने बेटे की क़ातिल


रामपुर - थाना खजुरिया में एक मां ने अपने ही बेटे को उतरवाया मौत के घाट,,, जी हां बेटे की नशे की लत ने एक मां को बनाया कातिल,,,, बेटे की नशे की लत की वजह से एक मां ने अपने बेटे को उतरवाया मौत के घाट,,,,,,नशेड़ी बेटा पिता की 5 एकड़ जमीन बेच कर नशे में उड़ा चुका था,,, बरहाल पुलिस ने कातिल मां सहित तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार 


     रामपुर के थाना खजुरिया के ग्राम रवानालाला उर्फ बिशन पुरी निवासी दीदार सिंह ने थाना खजुरिया में सूचना दी उसका भतीजा दलविंदर सिंह 12 अगस्त को शाम 5:00 बजे अपने दोस्तों के साथ मोटरसाइकिल पर कहीं गया था जब रात को 8:00 बजे तक वह वापस घर नहीं आया तब घर वालों ने ढूंढना शुरू किया तो अगले दिन 13 अगस्त को दलविंदर सिंह का शव गन्ने के खेत में मिला उसके बाद पुलिस को इसकी सूचना दी गई और पुलिस ने इस मामले पर 19 अगस्त को 302 में थाना खजुरिया में मुकदमा पंजीकृत किया और पुलिस तफ्तीश में जुट गई थी तभी पुलिस को कुछ सुराग हाथ लगे जो चौकानेवाले निकले दलविंदर सिंह का हत्यारा और कोई नहीं उसकी अपनी सगी मां थी उसकी वजह थी दलविंदर सिंह का नशे की लत शराब पीना इस नशे की लत ने अपने पिता की 10 एकड़ जमीन में से 5 एकड़ जमीन बेच कर नशे में उड़ा चुका था मृतक दलविंदर सिंह का पिता बलदेव सिंह मानसिक रूप से बीमार थे इसी बात को लेकर दलविंदर सिंह की मां को अपनी जमीन की फिक्र हुई मृतक दलविंदर सिंह के दो बेटे हैं इसी वजह से दलविन्दर सिंह की मां ने सोचा अगर उनका बेटा दलविंदर सिंह सारी जमीन बेच लेगा तो उसके बेटे यानी उनके पोतों के लिए क्या बचेगा इसी वजह से मृतक दलविंदर सिंह की मां ने अपने बेटे को मौत के घाट उतारने की सोच ली और अपने परिजनों के जरिए अपने बेटे की हत्या करवा दी 


    वहीं इस मामले पर अपर पुलिस अधीक्षक ने प्रेस वार्ता कर खुलासा किया बताया थाना खजुरिया में 12 तारीख को एक व्यक्ति अपने कुछ दोस्तों के साथ कहीं गया था और 13 तारीख को उसका शव मिला शव का पोस्टमार्टम करने में पता चला कि हत्या गला घोंटकर की गई है उसके बाद उसकी छानबीन की गई तो पता चला मृतक दलविंदर सिंह नशेड़ी था और उसके परिवार वाले उसकी इस आदत से परेशान थे और इसी वजह से उसकी मां ने अपने रिश्तेदारों की मदद से अपने बेटे को मौत के घाट उतरवा दिया उसकी मां के मुताबिक उसके पति मानसिक रूप से अस्वस्थ हैं और उनकी 10 एकड़ जमीन में से धोखे से ले जाकर अपने पिता  से वे साइन करवाता था और यह 5 एकड़ जमीन उसने बेचकर अपने नशे में उड़ा दी थी इसी वजह से उसकी मां ने अपने बेटे को अपने रिश्तेदारों के जरिए मौत के घाट उतरवा दिया और बलविंदर सिंह की मां सहित आरोपी सुनील  राजपूत,,सिमरजीत सिंह इन दोनों को गिरफ्तार कर लिया है और इन तीनों को कोर्ट में पेश कर जेल भेजने की तैयारी कर रही है


टिप्पणियाँ