होमगार्ड्स विभाग के सेवानिवृत्त होने वाले कार्मिकों के विदाई समारोह का आयोजन
उत्तर प्रदेष होमगार्ड्स विभाग से अपनी अधिवर्शता आयु पूर्ण कर दिनांक 31-7-2019 को सेवानिवृत्त होने वाले श्री एस0एस0 प्रसाद मण्डलीय कमाण्डेन्ट, श्री श्रीओम तिवारी, निरीक्षक, श्रीमती राज लाम्बा प्रधान सहायक, श्री एस0पी0 षुक्ल वरिश्ठ सहायक एवं श्री भगौती प्रसाद वाटरमैन को स्मृति चिन्ह भेंट करते हुये उनकी ससम्मान विदाई की गयी। कमाण्डेन्ट जनरल होमगार्ड्स श्री गोपाल लाल मीना की प्रेरणा से इन अधिकारियों एवं कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति के उपलक्ष्य में उ0प्र0 होमगार्ड्स आफिसर्स मेस में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस विदाई समारोह मंे होमगार्ड्स मुख्यालय एवं केन्द्रीय प्रषिक्षण संस्थान के अधिकारियांे एवं कर्मचारियांे के साथ ही जिला होमगार्ड्स कार्यालय लखनऊ, मण्डलीय प्रषिक्षण केन्द्र लखनऊ एवं मण्डल कार्यालय लखनऊ के अधिकारियों कर्मचारियों तथा मण्डल लखनऊ के सभी जनपदांे के वरिश्ठ अधिकारियांे द्वारा उपस्थित रहकर सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारियों एवं कार्मिकों को माल्यार्पण कर विदाई दी गई। इस अवसर पर सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारियांे एवं कर्मचारियांे ने अपने सेवाकाल के अनुभवों को उपस्थित अधिकारियों-कर्मचारियांे के मध्य साझा किया। विभाग के अनेक अधिकारियों/कर्मचारियों के उद्बोधन के बाद कमाण्डेन्ट जनरल होमगार्ड्स ने अपने आषीर्वचन में सभी सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारियों-कर्मचारियों के मंगलमयी भविश्य की कामना की तथा उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को उनके अनुभवोें से षिक्षा ग्रहण करने की सलाह भी दी। तत्पष्चात् सेवानिवृत्त हो रहे अधिकारियों-कार्मिकों को स्कोर्ट करके विभागीय वाहनों द्वारा विभागीय बैण्ड की सुमधुर धुन के वादन के साथ ससम्मान विदा किया गया।
उक्त विदाई समारोह में श्रीमती रजनी उपाध्याय डिप्टी कमाण्डेन्ट जनरल, होमगार्ड्स मुख्यालय, सुश्री प्रतिभा अम्बेडकर, स्टाफ आफिसर टु कमाण्डेन्ट जनरल, होमगार्ड्स मुख्यालय, श्री मो0मुस्तफा अंसारी, वित्त नियंत्रक, होमगार्ड्स मुख्यालय, श्री सुनील कुमार, सीनियर स्टाफ आफिसर, होमगार्ड्स मुख्यालय, श्री रणजीत सिंह, कमाण्डेन्ट, केन्द्रीय प्रषिक्षण संस्थान, श्री राजेन्द्र सिंह, स्टाफ अधिकारी होमगार्ड्स मुख्यालय, श्री सुबाश राम स्टाफ अधिकारी, होमगार्ड्स मुख्यालय, श्री कृपाषंकर पाण्डेय, जिला कमाण्डेन्ट लखनऊ के साथ ही मण्डल लखनऊ के अनेक अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ