एक हाजी एक पेड़’ योजना के तहत हज यात्रियों के साथ वृक्षारोपण भी किया
लखनऊ इम्बारकेशन की छत्तीसवीं उड़ान सं0 एस0वी0 5443 के हज यात्रियों को बुके देेते हुए उनका अभिनन्दन श्री मनोज सिंह, प्रमुख सचिव, अल्पसंख्यक कल्याण एवं हज द्वारा किया गया तथा हज पर जाने वाले यात्रियों को मौलाना अली मियां मेमोरियल हज हाउस, सरोजनीनगर, लखनऊ से विदाई देकर हज यात्रा के लिए रवाना किया गया।
श्री सिंह ने ''एक हाजी एक पेड़'' लगाये जाने की योजना को आगे बढ़ाते हुए हज यात्रियों के साथ वृक्षारोपण किया। उन्होंने उड़ान स्थल से जाने वाले हज यात्रियों से अपील की कि हज से वापस आने पर भी अपने गृह जनपद व अन्य स्थलों पर जहाँ उपयुक्त हो इस योजना को आगे बढ़ाते हुए वृक्षारोपण करें, जिससे वृक्ष उनके लिए प्रेरणा बन जायें। हज यात्री जब-जब उसे देखें उन्हें उनकी हज यात्रा हरित क्रान्ति के रुप में दृष्टिगोचर होती रहे, तथा देश/प्रदेश के पर्यावरण/वातावरण को सुरक्षित कर प्रदूषण से बचाने में हज यात्रियों का सराहनीय योगदान रहे।
प्रमुख सचिव ने अल्पसंख्यक कल्याण द्वारा अल्पसंख्यकों हेतु चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं से भी प्रदेश से जाने वाले हज यात्रियों को जानकारी दी तथा आगामी वर्षों में क्षेत्रीय स्तर पर उड़ानों को बढ़ावा देते हुए गाज़ियाबाद से उड़ान प्रारम्भ कराये जाने, वाराणसी से जाने वाले हज यात्रियों हेतु वाराणसी में हज हाउस का निर्माण जल्द ही कराये जाने की आवश्यक कार्यवाही एवं उ0प्र0 राज्य हज समिति का गठन यथाशीघ्र कराने का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर श्री विनय कुमार श्रीवास्तव, वरिष्ठ वित्त एवं लेखाधिकारी एवं श्री राहुल गुप्ता सचिव/कार्यपालक अधिकारी, उ0प्र0 राज्य हज समिति एवं समिति के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे।
टिप्पणियाँ