उत्तर प्रदेश के विधायी एवं न्याय मंत्री ब्रजेश पाठक ने आज यहां 174 मध्य विधान सभा में विकास कार्यों के लिए विधायक निधि से 106.06 लाख रुपये की लागत से 17 परियोजनाओं का शिलान्यास किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि विकास से अपने क्षेत्र को माॅडल विधानसभा क्षेत्र बनाएगें।
श्री पाठक ने आज लालबाग स्थित दयानिधि पार्क में जिन परियोजनाओं का शिलान्यास किया उनमें रफी अहमद किदवई वार्ड के अन्तर्गत नाली एवं साई पटरी पर इंटरलाॅकिंग का कार्य, पेपरमिल वार्ड के अन्तर्गत सीसी रोड का कार्य, पेपरमिल वार्ड के अन्तर्गत नाली एवं इंटरलाॅकिंग का कार्य तथा राजीव गांधी प्रथम वार्ड के अन्तर्गत प्रेरणा पार्क का सौन्दर्यीकरण कार्य शामिल है।
इसके अतिरिक्त रानी लक्ष्मीबाई वार्ड के अन्तर्गत नाली-गली का कार्य, हजरतगंज/रामतीर्थ वार्ड में रोड का कार्य, मौलवीगंज स्थित नाली मरम्मत एवं फर्श का कार्य, मौलवीगंज वार्ड स्थित एसपी स्ट्रीट, गौस नगर व पूर्वी बिरहाना में जल निकासी व फर्श का कार्य, वसीरतगंज/गणेशगंज वार्ड में सबमर्सिबल पम्प टंकी सहित कार्य, वसीरतगंज/गणेशगंज वार्ड में सोनी मार्केट के सामने सबमर्सिबल पम्प टंकी सहित कार्य तथा मौलवीगंज वार्ड के अन्तर्गत बजरंगबली वरदाना के बगल से सीसी रोड़ का कार्य कराया जायेगा।
जबकि राजेन्द्र नगर वार्ड के अन्तर्गत कनेक्टेड गलियों का सीसी रोड का कार्य, राजा बाजार वार्ड के अन्तर्गत गलियों में सीसी रोड का कार्य, तिलक नगर/ कुण्डरी रकाबगंज वार्ड के अन्तर्गत सड़क व नाली का कार्य, यहियागंज/नेता जी सुभाष वार्ड के अन्तर्गत सड़क नाली का कार्य तथा राजेन्द्र नगर वार्ड के अन्तर्गत सीसी सड़क व नाली निर्माण जैसे कार्य कराए जाएंगे। इससे जनता को बेहतर मूलभूत सुविधाएं सुलभ होंगी।
इस अवसर पर नगर आयुक्त श्री इन्द्रमणि त्रिपाठी ने विभिन्न योजनाओं के शिलान्यास के लिए मंत्री का आभार प्रकट किया है। उन्होंने कहा कि मंत्री अपने विधान सभा क्षेत्र के विकास के लिए 75 प्रतिशत का कार्य नगर निगम द्वारा कराते हैं एवं नगर निगम के द्वारा कराये गये गुणवत्तापूर्ण कार्यों पर विश्वास करते है।
इस अवसर पर अधिशासी अभियन्ता डी0एस0 त्रिपाठी, मध्य विधान सभा क्षेत्र के सभी पार्षद सहित भारी संख्या में गणमान्य व्यक्ति एवं आम नागरिक उपस्थित थे।
टिप्पणियाँ