अब रामपुर पुलिस ने आज़म खान के घर चस्पा किया नोटिस



रामपुर -  सपा के कद्दावर नेता और रामपुर से मौजूदा सांसद आजम खान का और विवादों का चोली दामन का साथ है अभी आजम खान का जोहर यूनिवर्सिटी का मामला ठंडा भी नहीं हुआ था कि दूसरा मामला एक और प्रकाश में आया आजम खान के घर पर पुलिस ने कल दो नोटिस चस्पा किए हैं एक सांसद आजम खान के नाम का और दूसरा अब्दुल्लाह आजम के नाम का नोटिस उनके आवास पर  लगाए गए है आजम खान को और अब्दुल्लाह आजम को जो सुरक्षा प्रदान की गई है वह सुरक्षाकर्मियों को साथ लेकर नहीं चल रहे हैं इसी वजह से आजम खान के आवास पर यह दो नोटिस चस्पा किए गए हैं 


    रामपुर के कद्दावर नेता और मौजूदा सांसद आजम खान इन दिनों सुर्खियों में है पिछले कई दिनों से जिला प्रशासन और आजम खान आमने-सामने हैं अब ताजा मामला आजम खान की सुरक्षा को लेकर सामने आया है सपा सांसद आजम खान को वाई श्रेणी की सुरक्षा मिली हुई है और वही उनके विधायक बेटे अब्दुल्लाह आजम खान को भी सुरक्षाकर्मी दिए गए हैं उसके बावजूद आजम खान और अब्दुल्लाह आजम खान अपने सुरक्षाकर्मियों को साथ लेकर नहीं चल रहे हैं इस बात की खबर जब पुलिस अधीक्षक को लगी तो उन्होंने नोटिस भेजा लेकिन नोटिस आजम खान के यहां किसी ने रिसीव नहीं किया तब पुलिस ने उनके आवास पर दो नोटिस चस्पा किए एक नोटिस सांसद आजम खान का है जिनको वाई श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की गई थी और दूसरा उनके विधायक बेटे अब्दुल्ला आज़म के नाम का है  जो नोटिस आज़म खान के आवास से लगाये गए है इसमें साफ लिखा है कि आपको जो सुरक्षाकर्मी दिए गए हैं आप उनको साथ लेकर नहीं चल रहे हैं इस वजह से यह नोटिस चस्पा किया है 


      वही हमने इस नोटिस के बारे में पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अजय पाल शर्मा से बात की तो उन्होंने बताया आजम खान को वाई श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की गई है और उनके विधायक बेटे को भी सिपाही दिए गए हैं वे अपने सुरक्षाकर्मियों को पिछले कुछ दिनों से साथ लेकर नहीं चल रहे के इसी वजह से यह नोटिस हमने चस्पा किया है


टिप्पणियाँ