आज़म खान से सिचाई विभाग जुर्माना वसूलेगा
रामपुर - सपा नेता और रामपुर से मौजूदा सांसद आजम खान के विधायक बेटे अब्दुल्लाह आजम खान का हमसफर रिसोर्ट होटल की दीवार को कल जिला प्रशासन ने जेसीबी से ढा दिया था जी हां नहर विभाग द्वारा बनाए गए नाले को कब्जा कर लेने की शिकायत थी जिस पर नहर विभाग ने हमसफर रिसोर्ट होटल को नोटिस भी जारी किया था लेकिन उस नोटिस का कोई जवाब ना मिलने पर कल जिला प्रशासन ने पूरे दलबल के साथ आजम खान के हमसफर रिसोर्ट होटल की दीवार को गिरा दिया था
अब इस मामले पर जिला अधिकारी आंजनेय कुमार ने जुर्माना वसूलने के लिए जांच कमेटी गठित की है आजम खान के विधायक बेटे अब्दुल्लाह आजम खान के नाम बने हमसफर रिसोर्ट होटल की दीवार गिराने को लेकर अब जिला अधिकारी आंजनेय कुमार बड़ी कार्रवाई करने जा रहे हैं उन्होंने बताया इस पर अभी 2 तरीके की चीजें हैं हमसफ़र रिसोर्ट पर जो कार्रवाई की गई है वह ग्रीन बेल्ट में बना है वहां पर जो रोड एरिया है वह भी नहीं छोड़ा गया है इस पर आरडीए ने आज सुबह जांच की है और इस पर आरडीए को कार्रवाई करनी है और उसके अलावा जो दीवार तोड़ी गई है उसका जुर्माना नहर विभाग द्वारा वसूला जाएगा और जो उस दीवार में पुरानी ईट निकली है उसकी भी जांच की जा रही है उसके लिए 9 सदस्य टीम जो पहले से ही जनपद में गठित है उसके द्वारा जांच कराई जाएगी यह पुरानी ईट कहां से आई है 9 सदस्यों की टीम सीडीओ की अध्यक्षता में है इसमें दो अपर जिलाधिकारी सहित कई अधिकारी शामिल हैं सिंचाई विभाग द्वारा ही नियमानुसार कार्रवाई की जायेगी
टिप्पणियाँ