आज़म खान पर दो और मुकद्दमे दर्ज
रामपुर - सपा नेता और रामपुर से सांसद आजम खान पर दो और मुकदमे दर्ज किये गये है घोसियान सराय गेट निवासी नन्हे और मन्ने नामक व्यक्ति ने उनकी ज़मीन कब्जाने और लूटपाट करने में आजम खान सहित उनके पांच करीबी को नामज़द और 25 से 30 अज्ञात लोगों के खिलाफ कोतवाली सदर में कराया मुकदमा दर्ज
वहीं इस मामले पर एसपी अजय पाल शर्मा से बात की तो उन्होंने बताया थाना कोतवाली में नन्हे और मन्ने नामक व्यक्ति ने और कुछ अज्ञात व्यक्तियों ने शिकायत की थी उनके घरों को और उनकी जमीनों को यह लालच दे कर लिया गया कि उनको दूसरी जगह स्थापित करेंगे लेकिन झूठ बोल करके उनके घरों को तोड़ा गया उनके साथ मारपीट की गई और उनके घर में जो जेवलरी थी और जो पशुधन था सारा सामान लूटा गया इस तरह की शिकायत आई थी उस शिकायत पर जांच की गई तो उसमें आरोप सही पाए गए इस आधार पर थाना कोतवाली में यह दो अलग-अलग एफ आई आर दर्ज की गई है जो मोहल्ला घोसियान से संबंधित है इसमें धारा 452 389 ,,,427 ,,,448,,, 395,,, 506,,, और 120 बी की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है इसमें 6 लोगों को नामजद और 25 से 30 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है पुलिस जांच कर रही ह
टिप्पणियाँ