आज़म खान की बहन रिहा

 रामपुर : सपा सांसद आजम खान की बहन को कई घंटे पुलिस ने अपनी हिरासत में रखा और उनसे पूछताछ की गयी,,, आपको बता दें यह पूछताछ इसलिए की गई है आजम खान की बड़ी बहन से क्योंकि वह जोहर  ट्रस्ट की कोषाध्यक्ष भी है इस लिहाज से उनसे पुलिस ने पूछताछ की और कई घंटे की पूछताछ के बाद उनको अब से कुछ देर पहले रिहा किया गया


    रिहा होने के बाद आजम खान की बहन ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान खड़े किये कहा मैंने भी उनसे रीजन पूछा रीजन बताइए क्या रीजन है,,, और फिर एक दरोगा ने 2 महिला कांस्टेबल से कहा इनके हाथ पकड़ो तब मैंने उन महिला कॉस्टेबल से कहा डोंट टच मी मुझे छूना मत तब उन महिला सिपाहियों ने मुझे नहीं छुआ क्योंकि यह लोग मुझे ठोकरे मारने के मूड में थे इसलिए मैंने बेहतर समझा और मैं बाहर खुली हुई गाड़ी में जाकर बैठ गई मुझे आगे की सीट पर बिठाया क्योंकि मैं पर्दा करती हूं इसलिए मैंने अपना मुंह ढक लिया मुझे बुर्का पहनने भी नहीं दिया और पुलिस ने कहा सीधी सीधी गाड़ी में जाकर बैठ,,, फिर मुझे थाने में ले जाकर खड़ा कर दिया मैंने कहा क्या वजह है तो कहां पता चल जाएगा ,,,मेने कहा मुझे बताया जाए मुझे क्यों यहां लाया गया है और आज जुम्मे का दिन है मैं नमाज पढ़ कर आई हूं और मेरा फाइनल डिसीजन यह है मैंने दरोगा से कहा मुझे शूट कर दे और मैंने अपने हाथ भी ऊपर कर दिए और मैंने कहा मुझे डीएम आकर शूट करें और मैं बार-बार चीख चीख कर कह रही थी कि डीएम आकर मुझे शूट करें फिर मुझे दूसरे थाने लेकर गए मैंने वहां पर भी यही कहा मुझे शूट कर दो एसपी ने मुझसे पूछताछ की और कहा क्या आप कोषाध्यक्ष हो तो मैंने कहा मुझे नहीं पता मैं फैमिली मेंबर हूं आज़म खान,,, मुझे एसपी ने एमपी की तरह ही ट्रीट किया और पूछताछ की मेरी वीडियो बनाई गई वह जो बात करता था उसकी वीडियो नहीं बनती थी मैं जो बात करती थी उसकी वीडियो बनाई जाती थी


टिप्पणियाँ