आज़म खान की बहन अस्पताल में भर्ती    


   आजम खान की बहन को कल पूछताछ के लिए पुलिस ने हिरासत में लिया था और कई घंटे की पूछताछ के बाद उनको पुलिस ने छोड़ दिया था उसके बाद उनकी हालत बिगड़ गई और उनको जिला अस्पताल में भर्ती करना पड़ा अभी भी वह जिला अस्पताल में भर्ती हैं और आज आजम खान की पत्नी और राज्यसभा सांसद तंजीम फातमा उनका हाल जानने जिला अस्पताल पहुंची और जिला प्रशासन पर जमकर बरसी


   हमने जिला प्रशासन की कार्रवाई पर तंजीम फातमा से सवाल पूछा तो उन्होंने कहा आजम साहब पर इतने केस हो रहे हैं और भैंस चोरी के भी मुकदमे दर्ज हुए हैं उसके बारे में आपको बता दूं वह जमीन वक्फबोर्ड की थी वे किसी की नहीं थी और वक्फ बोर्ड की जमीन पर जिन लोगों के मकान थे वह वैसे ही टूटे-फूटे फूटे थे टीन शेड पड़े हुए थे और उसमें भैंस बैल बकरियां पल रही थी यह अनाधिकृत कब्जे थे जो वक्फ बोर्ड ने खाली कराए थे यह कोई उन लोगों की जमीन नहीं थी यह वक्फ बोर्ड की जमीन थी वक़्फ़ बोर्ड का यह नियम दिया हुआ है ऐसी जमीनों का इस्तेमाल बच्चों की स्कूल और अस्प्ताल के लिए किया जाए तंजीम फातमा ने कहा एसपी साहब को उन लोगों से इतनी हमदर्दी हो गई अनाधिकृत कब्जे हटाए गए उनसे यह नहीं पूछा कि यह कब्जे उन्होंने क्यों किए थे जबकि उन लोगों को मानवता के खातिर घर मकान भी दिए गए और कुछ पैसे भी दिए गए 


टिप्पणियाँ