आज़म खान के 10 करीबियों पर 3 मुकद्दमे दर्ज
सपा के कद्दावर नेता आजम खान के साथ-साथ अब उनके करीबी और सहयोगियों की भी मुश्किलें बढ़ने लगी हैं जी हां आजम खान के बेहद करीबी 10 लोगों के खिलाफ तीन अलग-अलग लोगों ने लूटपाट और मकान ढहाने को लेकर थाना गंज में मुकदमा दर्ज कराया है बरहाल पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और जांच में जुट गई है
रामपुर के थाना गंज में पिछले 3 दिन में तीन अलग-अलग लोगों ने सपा सांसद आजम खान के करीबी 10 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है यह मुकदमा लूटपाट और मकान को बिलडोज़र से गिराने की धाराओं में दर्ज किया गया है इसमें पहला मुकदमा नसीब जहां नाम की महिला कराया है और दूसरा मुकदमा गुलनार नाम की महिला ने कराया है और तीसरा मुकदमा मुमताज अहमद ने कराया है इन तीनों का एक ही आरोप है की 2014 और 2016 की रात में डूंगरपुर में आठ से 10 लोग उनके मकान पर आए उनके परिवार को निकाल कर बाहर किया लूटपाट की और मकान को बिल्डोजर ढा दिया इस मामले पर आजम खान के बहुत ही करीबी पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष अज़हर अहमद,,, पूर्व सीओ आले हसन खान,,,,और आजम खान के मीडिया प्रभारी फ़साहत अली खान शानू,,,, पूर्व जिला अध्यक्ष उमेंद्र सिंह चौहान,,,, गुड्डू मसूद,, शाहज़ेब खान,, रानू,,,,जिब्रान खान,,, अब्दुल्लाह परवेज समसी और बरेली के बरकत अली ठेकेदार को नामजद किया है इस मामले पर थाना गंज पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है और जांच में जुट गई है
टिप्पणियाँ