यू . पी लखनऊ मौलाना अली मिया हज हाउस में बड़ी लापरवाही शौचालय में रखे तेज़ाब से झुलसा हज यात्री
गलती बृद्ध की या लापरवाही हज हाउस की ?
लखनऊ। मौलाना अली मिया हज हाउस में एक बड़ी लापरवाही देखने को मिली। हज हाउस के शौचालय में सफाई कर्मचारी ने तेज़ाब से भरी बाल्टी शौचालय में ही छोड़ दी जिसे एक हज यात्री ने पानी समझ कर इस्तेमाल कर लिया। जिस कारण इलाहाबाद के 72 वर्षीय हुसैन अहमद "जल" गए, उन्हे आनन-फानन में डाक्टर के पास ले जाया गया। बाद में उन्हे वहीं से विशेष वाहन से एयरपोर्ट भेजा गया जिसके चलते विमान के उड़ान में 17 मिनट की देरी हुई। हज कमेटी के सचिव राहुल गुप्ता ने बताया की इस घटना के ज़िम्मेदार लोगो के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी।
टिप्पणियाँ