यू.पी ए. टी. एस को बढ़ी कामयाबी 1000 डेटोनेटर व 5000 जेलेटिन स्टिक्स बरामद
लखनऊ - यू.पी ए. टी. एस को उस वक़्त बड़ी कामयाबी मिली जब उसने झाँसी पुलिस की मदद से 1000 डेटोनेटर व 5000 जेलेटिन स्टिक्स बरामद किया यह विस्पोटक सामग्री बोलेरो से ले जाई जा रही थी। यू.पी ए. टी. टीम व झाँसी पुलिस ने यह विस्पोटक ले जा रहे चार अभियुक्तों को भी गिरफ्तार किया है जिनके नाम है
१- चरन सिंह पुत्र लल्लू सिंह नवासी ग्राम टोड़ी थाना मठ जनपद झांसी उम्र करीब ५० वर्ष
२.दीन बंधु पुत्र सुरेश चंद्र नवासी ग्राम व पोट खजुर थाना शककरगढ तहसील जहाजपुर जनपद भीलवाडा राजथान व हाल नवासी डा०दीपक गुता के पीछे बुंदेलखड विश्विद्यालय के पास झांसी उम्र करीब ५२ वर्ष
एवम
३.बोलेरो चालक पुष्पेंद्र झा पुत्र कमलेश नवासी क़स्बा मोथ जनपद झासी उम्र करीब २५ वर्ष
४. सीताराम पाल पुत्र मलुआ पाल नवासी ग्राम वनवाड़ी थाना टकमगढ़ म०प्र उम्र करीब २६ वर्ष
ज्ञात हो की चरन सिंह पूर्व में भी अवैध रूप से विस्पोटक सामग्री बेचने में गिरफ्तार हो चूका है लेकिन ज़मानत पर बहार आ कर उसने फिर से यही धंदा शुरू कर दिया अब ए. टी. एस इन अभियुक्तों को रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी।
टिप्पणियाँ