उत्तर प्रदेश का हो रहा है सर्वांगीण विकास -केशव प्रसाद मौर्य



उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री  केशव प्रसाद मौर्य ने अपने भ्रमण कार्यक्रम के तहत आज ग्राम रायपुर अलीपुर तहसील बीघापुर, जनपद उन्नाव के शीतला माता मंदिर भंडारे में सम्मिलित होकर उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित करते व मीडिया प्रतिनिधियों से वार्ता करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार प्रदेश वासियों के आर्थिक, शैक्षिक व सामाजिक उत्थान के प्रति कृतसंकल्प है। उन्होंने कहा कि विकास की योजनाओं को लागू करने एवं समय से योजनाओं का लोगों को लाभ मिले, इसके लिए क्षेत्रीय सड़कों को निर्माण किया जाना भी आवश्यक होता है। प्रदेश सरकार सबका साथ-सबका विकास के तहत निरन्तर प्रगति के पथ पर बढ़ रही है। ग्रामीण क्षेत्रों में सम्पर्क मार्गों का निर्माण, पुलों का निर्माण तथा मुख्य मार्गों पर सकरे तथा जर्जर पुलों के पुननिर्माण के कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर कराया जा रहा है। प्रतिभा, शिक्षा एवं विकास का समावेश करते हुए प्रदेश में पहली बार छात्र-छात्राओं को सम्मानित एवं प्रोत्साहित करने हेतु हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट के मेधावी छात्रों के निवास स्थल हेतु मार्ग का निर्माण एवं मरम्मत कर विकसित किए जाने की अभिनव योजना लागू की गई है।
इस अवसर पर माननीय विधायक श्री पंकज गुप्ता, श्री बम्बाला एवं जिलाधिकारी श्री देवेन्द्र कुमार पाण्डेय, पुलिस अधीक्षक श्री एम0पी0 वर्मा, मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रेम रंजन सिंह, उप जिलाधिकारी बीघापुर श्री प्रभु दयाल सहित संबंधित विभागों के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।


टिप्पणियाँ