सूचना निदेशक करेंगे 18 जुलाई को ‘‘जल बचायें-जीवन बचायें’’ चित्र प्रदर्शनी का उद्घाटन


लखनऊ -  उत्तर प्रदेश राज्य संग्रहालय लखनऊ द्वारा भूजल सप्ताह (16 जुलाई से 22 जुलाई, 2019) के अवसर पर जल संरक्षण के महत्व के संबंध में आम जनमानस को जागरूक करने के लिये ''जल बचाएं-जीवन बचाएं'' ;ैंअम ूंजमत.ेंअम सपमिद्ध विषय पर कई कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। इस श्रृंखला में भूजल सप्ताह के प्रथम दिन आज 16 जुलाई को एक प्रतियोगिता का आयोजन पूर्वाह्न 11ः00 बजे राज्य संग्रहालय के सभागार में किया गया।

इस प्रतियोगिता में कला एवं शिल्प महाविद्यालय के गोयल ग्रुप आॅफ इनस्टीट्यूशन एवं शकुन्तला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय के ललित कला विभाग के 32 विद्यार्थियों ने कैनवास पर भूजल संरक्षण से संबंधित चित्रों को तूलिका के माध्यम से उकेरा। उल्लेखनीय है कि विद्यार्थियों द्वारा बनाये गये चित्रों की एक आकर्षक प्रदर्शनी भी इस अवसर पर लगायी जायेगी।

अगली श्रृंखला में कल 17 जुलाई को भूजल बचाने हेतु जागरूकता उत्पन्न करने के लिये हस्ताक्षर अभियान एवं कठपुतली शो का आयोजन किया जायेगा, जिसके माध्यम से जल संरक्षण के महत्व को बताया जायेगा। 18 जुलाई को ''जल बचाएं-जीवन बचाएं'' ;ैंअम ूंजमत.ेंअम सपमिद्ध विषय पर विद्यार्थियों द्वारा बनाये गये कैनवास चित्रों की प्रदर्शनी राज्य संग्रहालय की अस्थायी वीथिका में लगायी जायेगी, जो 23 जुलाई तक दर्शकों के लिए अवलोकनार्थ रहेगी। प्रदर्शनी का उद्घाटन श्री शिशिर, विशेष सचिव, संस्कृति विभाग व निदेशक, सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग, लखनऊ द्वारा अपराह्न 03ः00 बजे किया जायेगा। इसके बाद चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं प्रोत्साहन पुरस्कार प्राप्त विद्यार्थियों को सूचना निदेशक, श्री शिशिर द्वारा पुरस्कृत करते हुए समस्त प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किये जायेंगे।

टिप्पणियाँ