रामपुर वन विभाग की टीम ने दोनों हाथियों को पकड़ा
रामपुर में पिछले कई दिनों से दो जंगली हाथियों ने आतंक मचा रखा था इन जंगली हाथियों ने अब तक रामपुर की सीमा में 5 लोगों को और बरेली की सीमा में एक व्यक्ति कुचल कर मौत के घाट उतार दिया था वन विभाग की टीम इन दोनों हाथियों को पकड़ने में लगी हुई थी आखिरकार वन विभाग की कड़ी मेहनत रंग लाई और बीती रात कई जनपद के वन विभाग की टीम ने मिलकर दोनों हाथों को ट्रंकुलाइज़र कर पकड़ लिया हाथी के पकड़े जाने की सूचना पर पूरे जिले के लोगों ने राहत की सांस ली अब इन दोनों जंगली हाथियों को इनकी सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया जा रहा है इस दौरान काफी पुलिस फोर्स लगाई गई थी
रामपुर में पिछले कई दिनों से दो जंगली हाथियों का आतंक था जी हां यह जंगली हाथी सबसे पहले बिलासपुर क्षेत्र में दिखाई दिए थे वहां पर इन्होंने एक व्यक्ति कुचल कर मौत के घाट उतार दिया था और दो व्यक्तियों घायल किया था वहां पर भी वन विभाग की टीम ने इस को पकड़ने की कोशिश की थी लेकिन नहीं पकड़ पाई पिछले 20 दिन से ये हाथी कभी इस जंगल में कभी उस जंगल में इस तरह से वन विभाग की टीम को घुमा रहे थे अब जंगली हाथी तहसील मिलक के नगला उदई गांव में गन्ने के खेत में छिपे हुए थे वन विभाग की कई टीमों ने और पश्चिम बंगाल से आए हाथियों की स्पेशलिस्ट ने मिलकर ये सर्च ऑपरेशन किया और पश्चिम बंगाल से आई टीम ने तीन हाथियों पर सवार होकर गन्ने के खेत में गए जहां दोनों जंगली हाथी बैठे थे टीम ने दोनों जंगली हाथियों को ट्रंकुलाइज़र कर पकड़ लिया जंगली हाथियों की वजह से जनपद रामपुर में दहशत का माहौल था लोग अपने घरों में दुबक कर बैठे हुए थे किसान अपने खेत पर किसानी करते हुए डर रहा था बरहाल वन विभाग की मेहनत रंग लाई और इन हाथियों को पकड़ लिया गया
जहां पर हाथियों का सर्च ऑपरेशन किया जा रहा था वहां पर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अजय पाल शर्मा भी पहुंचे उन्होंने कहा वन विभाग के द्वारा सर्च ऑपरेशन किया गया है दो जंगली हाथी कई दिनों से क्षेत्र में आ गए थे इन हाथियों ने कुछ लोगों को मौत के घाट उतार दिया था फिलहाल वन विभाग की टीम द्वारा दोनों हाथियों को ट्रंकुलाइज़र किया गया है और हाथी कंट्रोल में है उनको जल्दी यहां से उनके सुरक्षित स्थान पर ट्रांसपोर्ट किया जाएगा सारे पुलिस फोर्स को तैनात किया गया है जो ग्रामीण है उनकी सुरक्षा का पूरा इंतजाम किया गया है
टिप्पणियाँ