रामपुर - भारतीय किसान यूनियन के वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हनीफ वारसी ने रामपुर में अपने कार्यालय पर एक प्रेस वार्ता की और सिचाई विभाग के बाबू पर लगाए गंभीर आरोप कहा पट्टों के नाम पर वसूली कर रहा है और पिछले 25 सालों से एक ही विभाग कुंडली मारकर बैठा है और किसानों पर झूठे फ़र्ज़ी मुकद्दमे दर्ज करवाता है।
भारतीय किसान यूनियन के वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हनीफ वारसी ने कहा सिंचाई विभाग द्वारा कुछ दिन पहले उन पर दो मुकदमे फर्जी दर्ज कराए गए हैं हनीफ वारसी ने कहा पूरे जनपद में 300 हेक्टेयर जमीन है जिस पर कृषि हो रही है उन्हें पट्टे दिए गए थे पूर्व में,,, किसान आज भी उस जमीन पर काबिज है 18 साल से इन पट्टों को रिन्यू नहीं किया गया,,,अगर रिन्यू किया गया होता तो कमाई नहीं होगी इनके विभाग में एक बाबू संजय कुमार पिछले 25 सालों से एक ही पद पर तैनात है ये बाबू 1500 से लेकर 2000 रुपये बीघा हर किसान से वसूली करता है पूरे जिले का पैसा इकट्ठा करता है और पट्टा दे देगा तो उसकी कमाई बंद हो जाएगी हनीफ वारसी ने कहा बाबू संजय कुमार के पास 6 लग्जरी कारें हैं और तीन कोठिया है इसी शहर के अंदर अधिशासी अभियंता की जान बाबू संजय कुमार की मुट्ठी में है जो संजय कुमार चाहते हैं वही अधिशासी अभियंता करते है हनीफ वारसी ने सिचाई विभाग के बाबू की शिकायत अब प्रमुख सचिव से की है।
टिप्पणियाँ