प्रशासन पर भड़के अब्दुल्लाह आज़म खान लगाए कई आरोप



 


रामपुर   - सपा के कद्दावर नेता और रामपुर से मौजूदा सांसद आजम खान का ड्रीम प्रोजेक्ट रामपुर पब्लिक स्कूल जिसका आरडीएनए ने निर्माण कार्य बंद करा दिया है इसी के विरोध में आज आजम खान के बेटे अब्दुल्लाह आजम रामपुर पब्लिक स्कूल मैं अपने कई समर्थकों के साथ धरने पर बैठ गए उनका कहना है हमने स्कूल की सारी कानूनी कार्रवाई पूरी की है


       आज़म खान के बेटे और स्वार टाण्डा के विधायक अब्दुल्लाह आजम ने कहा रामपुर में कानून नाम की कोई चीज नहीं बची है बस रामपुर में यह होड़ है कौन कितनी एफ आई आर दर्ज करके सरकार को खुश करेेगा बाय इलेक्शन आ रहे हैं और 2019 में भारतीय जनता पार्टी लोकसभा में हारी है अधिकारियों ने और पुलिस ने जुल्म ज्यादती करने में कोई कसर छोड़ी नहीं थी उन सब ज़ुल्म ज़्यादतियों के बावजूद भी रामपुर की जनता ने भारतीय जनता पार्टी को काफी मार्जन से हराया,,, अब यहां कुछ महीने बाद बाय इलेक्शन है सीधा-सीधा मंशा यह है समाजवादी पार्टी के लोग हैं जितना पुलिस उन्हें डरा सके,, जितना पुलिस उनके घर के दरवाजे तोड़ सके,, जितनी उनके घरों में दबिश डाल सके जिससे उनका मनोबल टूट जाए और वे पर बैठ जाएं कोई चुनाव लड़ाने के लिए नही निकले कोई वोट डालने ना निकले और भारतीय जनता पार्टी को यहां से चुनाव जीता कर जो काम 2019 के चुनाव में नहीं कर पाए तो उसकी भरपाई बाय एलक्शन में कर दे ये सब उसी की तैयारियां हैं और उसी की कड़ी है रामपुर पब्लिक स्कूल का निर्माण कार्य आरडीए द्वारा बंद किए जाने पर अब्दुल्लाह आजम ने कहा इतनी बड़ी इमारत बन गई आरडीए को पहले नहीं दिखा 2017 में भारतीय जनता पार्टी की सरकार आई थी आरडीए को तब नहीं दिखा फर्जी एंट्री करी आरडीए के रजिस्टर में कि हमने 2016 में नोटिस दिया अब्दुल्लाह आजम ने कहा 2016 में समाजवादी पार्टी की सरकार थी अखिलेश यादव मुख्यमंत्री थे और आजम खान मंत्री थे अगर यहां नोटिस चस्पा किया जाता तो क्या अखबारों की खबर नहीं बनती आप लोग भी खबर नहीं बनाते किसी ने तो नोटिस देखा होगा कहीं तो नोटिस लगा होगा यह सारा निर्माण यह सारी जमीन कानूनी तौर पर बिल्कुल सही है


टिप्पणियाँ