मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण में 34017 लाभार्थियों को आवास मिलेगा
लखनऊ, दिनांकः - उत्तर प्रदेश सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों के प्राकृतिक आपदा, कालाजार से प्रभावित, वनटांगिया, मुसहर वर्ग के परिवारों, जेई/एईएस से प्रभावित तथा कुष्ठ रोग से ग्रसित परिवारों व प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण की पात्रता सूची में शामिल न होने वाले आश्रय विहीन व कच्चे तथा जर्जर आवासों में रह रहे लोगों को आवास देने के लिए मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण, फरवरी, 2018 से शुरू की है। इसके तहत 60563 लाभार्थी चिन्हित किये गये हैं।
प्रमुख सचिव ग्राम्य विकास श्री अनुराग श्रीवास्तव ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इस योजना में वर्ष 2018-19 में 16700 लाभार्थियों को लाभान्वित किया जा चुका है, जिसमें प्राकृतिक आपदा से प्रभावित 8932 व मुसहर वर्ग के 3215, वनटांगिया 4069, कालाजार से प्रभावित 111, जे0ई0 व एईएस से पीड़ित 194 परिवार शामिल है।
चालू वित्तीय वर्ष में 34017 लाभार्थियों को लाभान्वित किये जाने का लक्ष्य रखा गया है। जिसमें 3897 कुष्ठ रोग से प्रभावित परिवार भी शामिल किये गये हैं। इस योजना के तहत जनपदों में पात्र लोगों को लाभ पहुंचाने के लिए प्रभावी कार्यवाही किये जाने की निर्देश दिये गये हैं।
टिप्पणियाँ