मौलाना कल्बे सादिक को देखने राज्यपाल एरा मेडिकल कालेज गये



उत्तर प्रदेश के राज्यपाल श्री राम नाईक ने आज एरा मेडिकल कालेज जाकर वरिष्ठ शिया धर्म गुरू मौलाना कल्बे सादिक साहब की कुशलक्षेम जानी। मौलाना कल्बे सादिक काफी दिनों से बीमार चल रहे हैं।
राज्यपाल ने मौलाना सादिक से उनका हालचाल लिया और कहा कि 'जल्द ठीक होइये, आपको अभी समाज के लिये बहुत काम करना है। मैं जब कैंसर रोग से पीड़ित था तो पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने हिम्मत दिलाई थी। ठीक होने पर कहा कि राम भाऊ बोनस में मिला जीवन ईश्वर ने समाज सेवा के लिये दिया है।' उन्होंने कहा कि मैं अटल जी की बात को दोहराते हुए कहना चाहूँगा कि आपको भी अपनी इच्छा शक्ति बनाये रखना होगा।


टिप्पणियाँ