लखनऊ प्राणि उद्यान पहुंची सफेद बाघिन ‘‘गीता’’



लखनऊ: लखनऊ प्राणि उद्यान पहुंची  सफेद बाघिन ''गीता'' निदेशक नवाब वाजिद अली शाह प्राणि उद्यान श्री आर0के0 सिंह ने बताया कि  नेषनल जूलाॅजिकल पार्क, दिल्ली से सफेद बाघिन ''गीता'' को आज अपरान्ह् 03.ः00 बजे नवाब वाजिद अली षाह प्राणि उद्यान, लखनऊ लाया गया। उन्होंने कहा कि केन्द्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण, नई दिल्ली के वन्यजीव विनिमय प्रोग्राम के अन्तर्गत लखनऊ चिड़ियाघर के सफेद बाघ ''विजय'' को दिनांक 22.07.2019 को डा0 अषोक कष्यप एवं डा0 ब्रजेन्द्र मणि यादव, पशु चिकित्सक, प्राणि उद्यान, लखनऊ के नेतृत्व में नेषनल जूलाॅजिकल पार्क, दिल्ली भेजा गया। 

श्री सिंह ने बताया कि सफेद बाघिन ''गीता'' 04 वर्श की है। उन्होंने कहा कि वन्यजीव विनिमय प्रोग्राम का उद्देष्य वन्यजीवों में नये रक्त का समावेष करना है, जिससे कि वन्यजीव अनुवांषिक रूप से मजबूत रहें तथा बीमारियों आदि से लड़ने की प्रतिरोधक क्षमता में कमी न हो पाये। सफेद बाघिन स्वस्थ व सक्रिय है। निदेशक ने बताया कि अभी इसको छोटे बाड़े में दर्षकों से दूर रखा गया है ताकि वह अपने वातावरण में अपने को ठीक से व्यवस्थित कर सके। कुछ समय के पश्चात जब उसका आचरण एवं व्यवहार सामान्य हो जायेगा तब उसे दर्षकों के लिए बड़े बाड़े में डिस्प्ले में रखा जायेगा। 

टिप्पणियाँ