लखनऊ हज हाउस में आज़मीने हज के लिए रहमत बन कर आया सलमान



लखनऊ - हज-2019 के लिए हाजियो की रवानगी लखनऊ के अली मिया मेमोरियल  हज हाउस से जारी है। बारिश के इस मौसम में आज खूब ज़ोरो की बारिश हुई ऐसे में हाजियो के लिए हज हाउस के गेट से अंदर तक जाना दुशवार था। असल में हज हाउस के गेट से अंदर बिल्डिंग तक हाजियो को पैदल चल कर जाना होता है। और मैं गेट से बिल्डिंग की दूरी भी अच्छी खासी है ऐसे में जो हाजी गेट से अंदर आ रहे थे उनको काफी दुशवारी का सामना करना पद रहा था। 


     ऐसे में सलमान ने अपनी ई - रिक्शा से हाजियो को बिठा कर गेट से बिल्डिंग तक छोड़ा सलमान कहते है की पैसा तो हाथ का मैल है आता है और जाता है लेकिन हाजियो की मदद करके जो ख़ुशी उनको मिली उस ख़ुशी के आगे पैसे मायने नहीं रखते। 




टिप्पणियाँ