कल गुवाहाटी में होगा राज्यपाल की पुस्तक के असमिया संस्करण का लोकार्पण
उत्तर प्रदेश के राज्यपाल श्री राम नाईक की संस्मरणात्मक पुस्तक 'चरैवेति!चरैवेति!!' के असमिया संस्करण का लोकार्पण गुवाहाटी में 6 जुलाई 2019 को होगा। गुवाहाटी में पुस्तक लोकार्पण समारोह में 6 राज्यपाल, 2 मुख्यमंत्री सहित अनेक विशिष्टन उपस्थित होंगे। पुस्तक 'चरैवेति!चरैवेति!!' के असमिया संस्करण का प्रकाशन 'चाणक्य वार्ता' प्रकाशन समूह द्वारा किया गया है।
उल्लेखनीय है कि राज्यपाल श्री नाईक की पुस्तक 'चरैवेति!चरैवेति!!' अब तक मराठी, हिन्दी, अंग्रेजी, उर्दू, गुजराती, संस्कृत, सिंधी, अरबी, फारसी एवं जर्मन सहित 10 भाषाओं तथा ब्रेल लिपि में हिन्दी, अंग्रेजी एव मराठी भाषा में उपलब्ध है। पुस्तक के बांग्ला, कश्मीरी एवं तमिल भाषाओं में अनुवाद के प्रस्ताव राज्यपाल श्री राम नाईक को प्राप्त हुये हैं।
टिप्पणियाँ