कैंसर संस्थान को पहली बार 01 करोड़ रुपये का बजट देने का निर्णय


प्रदेश के कैंसर पीड़ित मरीजों को विशिष्ट चिकित्सकीय उपचार उपलब्ध हो तथा इस हेतु उन्हें मुम्बई एवं अन्य उच्च संस्थानों में न जाना पड़े, इस सम्बन्ध में प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा व प्राविधिक शिक्षा मंत्री    श्री आशुतोष टण्डन 'गोपाल जी' ने आज विधान भवन स्थित अपने कार्यालय कक्ष में निर्माणाधीन सुपर स्पेशियलिटी कैंसर संस्थान चक गंजरिया सिटी, लखनऊ को क्रियाशील करने के लिए डे-केयर ओ0पी0डी0, इन्डोर वार्ड, स्टाफ की व्यवस्था, सर्विसेज, रिक्त पदों की भर्ती, उपकरणों के क्रय, ए0ई0आर0बी0 की अनुमति तथा निर्माण कार्यों की समीक्षा की।

चिकित्सा शिक्षा मंत्री ने 02 आधुनिक माडूलर ओ0टी0, अत्याधुनिक लिनियर एक्सलरेटर (कैंसर मरीजो की सिकाई के लिये) कैट स्कैन, पैथोलाॅजी सेवा तथा अन्य ओ0पी0डी0 सेवाओं के साथ संस्थान को अक्टूबर, 2019 तक पूर्ण कालिक रूप से संचालन प्रारम्भ किये जाने के निर्देश अधिकारियों को दिये। रेडियोथेरेपी के लिए 04 बैंकर का सिविल कार्य पूर्ण कर लिया गया है तथा 02 लिनियर एक्सलरेटर मशीन इस वित्तीय वर्ष में क्रय कर ली जायेगी। संस्थान में 21 कैंसर विशेषज्ञों की नियुक्ति कर ली गयी है तथा 10 अन्य विशेषज्ञों की नियुक्ति माह जुलाई, 2019 तक करने के निर्देश दिये गये। 02 चरणों में 100 नर्सेस की व्यवस्था 03 माह में कर ली जायेगी। 

श्री टण्डन ने संस्थान में किचेन, हाॅउसकीपिंग, लाॅड्री, सी0एस0एस0डी0, बायोमेडिकल वेस्ट मैंनेजमेन्ट की व्यवस्था अगस्त तक करने तथा मरीजों के लिए शहीद पथ पर सुल्तानपुर क्रांसिग से संस्थान तक निशुल्क वाहन शटल सेवा संचालित किये जाने के निर्देश अधिकारियों को दिये। अति आवश्यक संकाय, नर्सेस व कर्मचारियों के आवासों का निर्माण शीघ्र कराये जाने के लिए राजकीय निर्माण निगम को निर्देशित किया गया।

चिकित्सा शिक्षा मंत्री ने अधिकारियों को टाटा मैमोरियल हाॅस्पिटल, मुम्बई के साथ हुये एम0ओ0यू0 के अनुसार चरणबद्ध तरीके से ओ0पी0डी0, डे-केयर एवं इन्डोर सेवा व आॅपरेशन सुनिश्चित किये जाने एवं एस0जी0पी0जी0आई0 के पैटर्न पर गुणवत्तायुक्त दवाई हेतु एच0आर0एफ0 के शुभारम्भ हेतु निर्देशित किया।

कैंसर संस्थान को पहली बार असाध्य रोग के मद में रू0 1.00 करोड़ का बजट दिये जाने का निर्णय लिया गया, जिससे गरीब मरीजों का निःशुल्क इलाज किया जा सके। इसी के साथ कैंसर संस्थान, लखनऊ में आयुष्मान भारत योजना के अन्तर्गत पंजीकरण कराते हुए योजना का शीघ्र कार्यान्वयन करने एवं सस्ती जेनेरिक दवा हेतु अमृत फार्मेसी का संचालन शीघ्र किये जाने के निर्देश दिये गये।

बैठक में प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा डा0 रजनीश दुबे, सचिव चिकित्सा शिक्षा श्री मुकेश मेश्राम, निदेशक कैंसर संस्था डा0 शालीन कुमार, चिकित्सा अधीक्षक डा0 राजेश हर्षवर्धन, वित्त एवं लेखाधिकारी श्री संजीव गुप्ता, परियोजना प्रबन्धक उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम लखनऊ,  श्री राजीव गर्ग एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

टिप्पणियाँ