जयाप्रदा रामपुर लोकसभा चुनाव को चुनौती देने फिर पहुंची हाई कोर्ट



लखनऊ - रामपुर की पूर्व सांसद और फिल्म अभिनेत्री जयाप्रदा एक बार फिर रामपुर लोकसभा चुनाव को चुनौती देने हाई कोर्ट पहुंच गई है। पिछले दिनों भी जयाप्रदा हाई कोर्ट की लखनऊ बेन्च पहुंची थी जहा उन्होंने आज़म खान के निर्वाचन को चुनौती दी थी लेकिन हाई कोर्ट की लखनऊ बेंच ने याचिका यह कहते हुए खरिझ कर दी थी कि रामपुर लखनऊ बेंच के अधिकार छेत्र में नहीं आता।  


        लेकिन लगता है कि जाया प्रदा आज़म खान का पीछा इतनी आसानी से नहीं छोड़ना चाहती इसी लिए अब वह हाई कोर्ट की इलाहाबाद बेन्च पहुंच गई है जहा जयाप्रदा ने रामपुर लोकसभा चुनाव को लेकर चुनाव याचिका दायर की है। जिसमे उन्होंने कहा है कि आज़म खान ने लोकसभा चुनाव के दौरान मतदाताओं का ध्रुवीकरण के लिए धर्म का इस्तेमाल किया जिस कारण चुनाव परिणाम काफी हद तक प्रभावित हुआ। 



  इस चुनावी याचिका की खास बात के है की जयाप्रदा के अधिवक्ता रूप में अमर सिंह भी अपनी दलीले देंगे। अमर सिंह ने बतौर अधिवक्ता अमर सिंह का ये शायद पहला ही केस हो लेकिन आज़म खान से अमर सिंह की अदावत ने उनको काला कोट पहनने को मजबूर कर ही दिया है। 


टिप्पणियाँ