जारी है लखनऊ हज हाउस से आज़मीने हज की रवानगी का सिलसिला
लखनऊ - हज-2019 के लिए हाजियो की रवानगी लखनऊ के अली मिया मेमोरियल हज हाउस से जारी है। आज तकरीबन 1200 हाजी लखनऊ से अलग अलग फ्लाइटो से रवाना हुए। इस ही सिलसिले में रिपोर्टर्स डाइजेस्ट की टीम पहुंची लखनऊ के मौलाना अली मिया मेमोरियल हज हाउस जहा हमने इन्तेज़ामात का जायज़ा लिया और हाजियो से बात की।
हज के लिए रवाना होते हुए हाजियो में ख़ुशी की लहर दिखी हाजी हज हाउस की थोड़ी बहुत बदइंतेज़ामी को नज़र अंदाज़ करते दिखे अल्लाह के घर की ज़ियारत करने के जोश में वह हर हल में खुश थे।
वही बरेली के रहने वाले शादाब अहमद अपने अम्मी अब्बू को हज पर लेकर जा रहे है उनके लिए यह दोहरी ख़ुशी का मौका था। एक तो वाल्दैन की हज की खुवाहिश पूरी हो रही है दूसरा उनको खुद भी हज करने का मौका मिल रहा है।
बहेड़ी के अली बक्श को हज पर जाने की ख़ुशी का इज़हार करते - करते भावुक हो उठे उनकी ज़िन्दगी की सबसे बड़ी खुवाहिश जो पूरी होने जा रही है। वो कहते है अल्लाह के घर जा रहे है ऐसे में उनकी तो बस यही दुआ है की मुल्क में अमन और आमान रहे वह यही दुआ करेगे।
वही हज हाउस में हज के लिए रवाना होते हुए कुछ महिलाए दिखी जिनके गले में तिरंगा लिपटा हुआ था। वतन की मोहब्बत से लबरेज़ दिखती ये हिंदुस्तानी महिलाएं अल्लाह के घर भी अपने मुल्क के झंडे को ले कर जा रही है जहा लाखो की तादात में आए हाजियो में ये अपनी पहचान न सिर्फ मुसलमान बल्कि हिंदुस्तानी मुसलमान के तौर पर करना चाहती है।
टिप्पणियाँ