लखनऊ, दिनांकः उ0प्र0 सहकारी ग्राम विकास बैंक लि0 में लागू एक मुश्त समाधान योजना 30 जून, 2019 को समाप्त हो गयी थी, को बकायेदार कृषकों की मांग पर 31 जुलाई, 2019 तक बढ़ायी गयी है।
यह जानकारी सहकारिता मंत्री श्री मुकुट बिहारी वर्मा ने देते हुए बताया कि उ0प्र0 सहकारी ग्राम विकास बैंक लि0 पुराने बकायेदार कृषकों को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से 05 अप्रैल, 2018 से 28 फरवरी, 2019 तक एक मुश्त समाधान योजना लागू की गयी थी, जिसमें 41,644 बकायेदार कृषक सदस्यों को रू0 290.30 करोड़ की ब्याज में छूट प्रदान की गई थी।
श्री वर्मा ने बताया कि लोक सभा के आम चुनाव के कारण यह योजना इस अवधि में लागू नहीं थी, लेकिन किसानों की अत्यधिक मांग को देखते हुए 28 मई, 2019 से 30 जून, 2019़ तक बढ़ाया गया जिसका किसानों द्वारा भरपूर लाभ उठाया गया। किसान हितैषी इस योजना की लोकप्रियता का अन्दाजा इस तथ्य से लगाया जा सकता है कि 29 जून, 2019 को मात्र एक दिन में ही उ0प्र0सहकारी ग्राम विकास बैंक की कुल वसूली रू0 13.33 करोड़ रही जो कि बैंक के इतिहास में एक रिकार्ड है।
सहकारिता मंत्री ने इस योजना के लाभ से वंचित अवशेष बकायेदार कृषकों की मांग पर इस योजना के पुनः अन्तिम रूप से 31 जुलाई, 2019 तक बढ़ा दिया है। अवधि बढ़ाये जाने के आदेश समस्त शाखाओं को प्राप्त करा दिये गये है। बकायेदार कृषक इस योजना का लगातार लाभ उठा रहे हैं।सहकारिता मंत्री ने उ0प्र0 सहकारी ग्राम विकास बैंक के बकायेदार कृषकों से इस योजना का लाभ उठाकर अपना बकाया जमा करने का आवाह्न किया है।
टिप्पणियाँ