ईरान को उम्मीद, कच्चा तेल आयात मुद्दे पर राष्ट्रीय हित का ध्यान रखेगा भारत


नयी दिल्ली, - अमेरिकी प्रतिबंधों के बीच ईरान ने उम्मीद जताई है कि कच्चे तेल के आयात के मुद्दे पर भारत राष्ट्रीय हित का ध्यान रखेगा।  भारत में ईरान के राजदूत अली चेगेनी ने कहा कि उनका देश भारत की ऊर्जा सुरक्षा का 'संरक्षक' हो सकता है। 
उन्होंने जोर देकर कहा कि ईरान द्वारा भारत को ऊर्जा के मामले में रियायत, पहुंच और सुरक्षा उपलब्ध कराई जा सकती है। 
ईरान के राजदूत ने अमेरिकी प्रतिबंधों से निपटने को भारत और अन्य देशों के साथ कच्चे तेल के व्यापार में बार्टर, रुपये या यूरोपीय तंत्र की इस्तेमाल की भी संभावना जताई। 


टिप्पणियाँ