ईद-उल-अजहा (बकरईद) के मद्देनज़र ईदगाह कमेटी प्रतिनिधि मण्डल ने की डी जी पी से मुलाकात
लखनऊ - ईद-उल-अजहा (बकरईद) के मद्देनज़र ईदगाह कमेटी प्रतिनिधि मण्डल ने आज डी जी पी ओ0पी0 सिंह से मुलाकात की। जिसमे मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली, शाही इमाम ईदगाह लखनऊ व अध्यक्ष इस्लामिक सेन्टर आफ इण्डिया की अगुवाई में मौलाना नईमुर्रहमान सिद्दीकी, महासचिव मरकजी चाॅद कमेटी, ईदगाह, मौलाना मुहम्मद मुश्ताक, अध्यक्ष आॅल इण्डिया सुन्नी बोर्ड, शेख राशिद अली मीनाई, अध्यक्ष आॅल इण्डिया सूफी फ्रंट दरगाह शाह मीना शाह, मोहम्मद कलीम खान इस्लामिक सेन्टर आॅफ इण्डिया ने ओ0पी0 सिंह, पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 से आगामी ईद-उल-अजहा के सिलसिले में मुलाकात की और ज्ञापन दिया।
टिप्पणियाँ