दो युवकों के साथ मारपीट, जांच जारी
मुजफ्फरनगर - (भाषा) उत्तर प्रदेश में कुछ लोगों ने दो व्यक्तियों की पहचान करने के बाद कथित तौर पर उनके साथ मारपीट की जिसके बाद दोनों को एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एक पुलिस अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।
ककरोली के थानाधिकारी जितेन्द्र कुमार अंबावत ने बताया कि सज्जाद और वारिस मोटरसाइकिल से एक गांव से दौलतपुर गांव स्थित अपने घर लौट रहे थे। उसी समय उन्हें रोका गया और पहचान बताने को कहा गया।
उन्होंने बताया कि इसके बाद लोगों के समूह ने युवकों के साथ मारपीट की। युवकों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एसएचओ ने बताया कि पुलिस अधिकारी संदिग्धों की तलाश कर रहे हैं जो मंगलवार की घटना के बाद से फरार हैं। उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
टिप्पणियाँ