दिल्ली में पारा सामान्य से पांच डिग्री अधिक


नयी दिल्ली, - दिल्ली में रविवार को मौसम में खासी गर्मी बनी रही और तापमान सामान्य से पांच डिग्री अधिक 42.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

क्षेत्रीय मौसम पूर्वानुमान केंद्र के प्रमुख कुलदीप श्रीवास्तव ने बताया कि दिल्ली के कुछ इलाकों में हल्की बूंदाबांदी हुई और नरेला में बारिश दर्ज की गई।

उन्होंने बताया कि शहर में न्यूनतम तापमान सामान्य से चार डिग्री अधिक 32 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। हवा में आर्द्रता का स्तर 39 से 42 फीसदी रहा।

श्रीवास्तव ने कहा कि सोमवार को भी मौसम ऐसा ही रहने की संभावना है, पर मंगलवार से लोगों को कुछ राहत मिल सकती है।


टिप्पणियाँ