बिना हेलमेट आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर प्रवेश वर्जित
लखनऊः आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता करने के लिये यूपीडा द्वारा लगातार प्रयास किये जा रहे हैं। इसी क्रम में व्यापक जनहित एवं सुरक्षा की दृष्टि से यूपीडा द्वारा ये निर्णय लिया गया है, कि आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर बिना हेलमेट के किसी भी दो पहिया वाहन चालक को प्रवेश नहीं दिया जायेगा। इसका कड़ाई से अनुपालन तत्काल सुनिश्चित करने के निर्देश सम्बंधित अधिकारियों को दिये गये है।
उत्तर प्रदेश एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीडा) के सीईओ श्री अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि यूपीडा लोगों की सुखद एवं सुरक्षित यात्रा हेतु लगातार तत्पर हैं। एक्सप्रेस-वे पर व्यापक सुरक्षा के इंतजाम किये जा रहे है। इसी क्रम में बिना हेलमेट एक्सप्रेस-वे पर प्रवेश पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी गयी है।
टिप्पणियाँ