बेगम अख़्तर पुरस्कार के लिए आवेदन की अन्तिम तिथि 31 अगस्त निर्धारित
लखनऊः - उत्तर प्रदेश के संस्कृति विभाग द्वारा पद्मभूषण मल्लिका-ए-गज़ल बेगम अख़्तर की स्मृति में दिये जाने वाले ''बेगम अख़्तर पुरस्कार'' के लिए आवेदन पत्र प्राप्त करने की अन्तिम तिथि 31 अगस्त, 2019 तक बढ़ा दी गयी है। पूर्व में यह तिथि 15 जुलाई निर्धारित की गयी थी।
यह जानकारी संस्कृति विभाग के निदेशक श्री शिशिर ने दी है। उन्होंने बताया कि बेगम अख़्तर पुरस्कार प्रत्येक वर्ष एक ऐसे प्रतिभावान विशिष्ट गायक को प्रदान किया जाता है, जिसने दादरा, ठुमरी, गज़ल की विधाआंे में अपने व्यक्तिगत प्रयासों से उत्कृष्ट आयाम स्थापित किये हों तथा इन विधाओ में राष्ट्र के गौरव में अभिवृद्धि की हो। चयनित कलाकार को 05 लाख रूपये की धनराशि, अंगवस्त्र एवं प्रशस्ति-पत्र भेंट स्वरूप प्रदान की जायेगी। बेगम अख़्तर पुरस्कार के लिए विचार किये जाने वाले कलाकार की जन्मभूमि/कर्मभूमि उत्तर प्रदेश होनी चाहिए तथा उसकी आयु 40 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए।
श्री शिशिर ने बताया कि उ0प्र0 संगीत नाटक अकादमी, लखनऊ, भातखण्डे संगीत संस्थान सम विश्वविद्यालय लखनऊ, भारतेन्दु नाटक अकादमी, लखनऊ, अयोध्या शोध संस्थान, अयोध्या, राष्ट्रीय कथक संस्थान, लखनऊ, गीत एवं नाटक प्रभाग, लखनऊ, उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र इलाहाबाद, सांस्कृतिक सम्बद्ध परिषद्, लखनऊ, आकाशवाणी लखनऊ, दूरदर्शन केन्द्र लखनऊ, उ0प्र0 में स्थित विश्वविद्यालयों के संगीत संकाय के डीन/हेड अथवा विभिन्न जनपदों के जिलाधिकारियों/मण्डलायुक्तों से नामांकन मांगे गये हैं।
उल्लेखनीय है कि उ0प्र0 के संस्कृति विभाग द्वारा पद्मभूषण, मल्लिका-ए-गज़ल बेगम अख़्तर की स्मृति को चिरस्थायी बनाने एवं ऐसी अद्वितीय फनकार के कृतित्वों एवं विरासत का संवर्धन करने के उद्देश्य से बेग़म अख़्तर शताब्दी वर्ष 2014-15 में 'बेग़म अख़्तर पुरस्कार' की शुरूआत की गई है।
टिप्पणियाँ