सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

बाढ़ प्रभावित 39 जनपदों में इमरजेन्सी आपरेशन सेन्टर किए गए स्थापित


लखनऊः -बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत व बचाव कार्यों को सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से राज्य आपदा प्रबन्ध प्राधिकरण द्वारा राष्ट्रीय आपदा प्रबंध प्राधिकरण के संयुक्त समन्वय से प्रदेश के 39 बाढ़ प्रभावित जनपदों में देश की अब तक की सबसे बड़ी माॅक एक्सरसाइज का आयोजन किया गया है। यह बात एन0डी0एम0ए0 के सलाहकार मेजर जनरल वी0के0 दत्ता ने माॅक एक्सरसाइज के दौरान कहीं। 

राज्य आपदा प्रबंध प्राधिकरण के उपाध्यक्ष, ले0 जनरल आर0पी0 साही ने बताया कि इसके अन्तर्गत पिकप भवन स्थित राज्य आपदा प्रबन्ध प्राधिकरण के कार्यालय में राज्य इमरजेन्सी आपरेशन सेन्टर स्थापित किया गया, जिसमें पुलिस, एन0डी0आर0एफ0, एस0डी0आर0एफ0, आर्मी, एयर फोर्स एवं अन्य पैरामिलेट्री फोर्सेस के अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। बाढ़ प्रभावित 39 जनपदों में इमरजेन्सी आपरेशन सेन्टर स्थापित किया गया तथा सिनेरियों बनाकर विभिन्न स्थानों पर राहत एवं बचाव कार्य सम्पन्न किया गया तथा बाढ़ में फंसे हुए लोगों को सुरक्षित राहत शिविरों में पहुंचाया गया। इस कार्य के लिए मोटर बोट एवं अन्य उपकरणों का इस्तेमाल किया गया। इसके साथ ही जनपद गोरखपुर में वायु सेना द्वारा विशेष रूप से 02 हेलीकाॅप्टर भेजकर बचाव कार्य किया गया एवं फूड पैकेट्स की एयर ड्राॅपिंग करायी गयी। 

राज्य इमरजेन्सी आपरेशन सेन्टर में मुख्य रूप से एन0डी0एम0ए0 के सलाहाकार बिगे्रडियर अजय गंगवार, सचिव, राजस्व एवं राहत आयुक्त श्री जी0एस0 प्रियदर्शी, विशेष सचिव, राजस्व श्री सुधीर सिंह चैहान, परियोजना निदेशक श्री बलबीर सिंह उपस्थित थे। 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

वक़्फ़ संशोधन बिल के विरोधियों को लखनऊ पुलिस द्वारा भेजा गया नोटिस असंवैधानिक, सुप्रीम कोर्ट ले एक्शन- शाहनवाज़ आलम

  नयी दिल्ली, 11 अप्रैल 2025 . कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव शाहनवाज़ आलम ने उत्तर प्रदेश पुलिस पर वक़्फ़ संशोधन विधेयक के खिलाफ विचार रखने वाले नागरिकों के संविधान प्रदत्त अभिव्यक्ति की आज़ादी और विरोध करने के मौलिक अधिकारों के हनन करने का आरोप लगाया है. उन्होंने सुप्रीम कोर्ट से अपने फैसलों की अवमानना पर स्वतः संज्ञान लेकर दोषी पुलिस अधिकारियों के खिलाफ़ कार्यवाई की मांग की है. शाहनवाज़ आलम ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा है कि लखनऊ के कई नागरिकों को लखनऊ पुलिस द्वारा उनकी तरफ से वक़्फ़ संशोधन विधेयक के खिलाफ़ होने वाले संभावित प्रदर्शनों में शामिल होने का अंदेशा जताकर उन्हें नोटिस भेजा गया है. जबकि अभी नागरिकों की तरफ से कोई विरोध प्रदर्शन आयोजित हुआ भी नहीं है. सबसे गम्भीर मुद्दा यह है कि इन नोटिसों में नागरिकों को अगले एक साल तक के लिए उनसे शांति भंग का खतरा बताते हुए 50 हज़ार रुपये भी जमा कराने के साथ इतनी धनराशि की दो ज़मानतें भी मांगी जा रही हैं. शाहनवाज़ आलम ने कहा कि यूपी पुलिस यह कैसे भूल सकती है कि उसकी यह कार्यवाई संविधान के अनुच्छेद 19 का उल्लंघन है जो नागर...

इफ्तार पार्टियों का आयोजन लगातार जारी।

  सीकर-राजस्थान।        जनपद मे माहे रमजान शुरू होने के साथ ही अनेक सामाजिक व शेक्षणिक संस्थाओं के अलावा व्यक्तिगत लोगो द्वारा इफ्तार का आयोजन का सीलसीला जारी है।    इस सीलसीले के तहत सीकर शहर मे आज इतवार को सीकर में पंचायत शेखावाटी लीलगरान और युवा कमेटी की तरफ से रोजा इफ्तार पार्टी का आयोजन सय्यदा मस्जिद फतेहपुर रोड़ भैरुपुरा कच्चा रास्ता सीकर में किया गया। ,जिसमे सैकड़ों रोजेदारों ने शिरकत की और प्रदेश में अमन चैन की दुआ मांगी,इफ्तार के बाद मगरिब की नमाज पढ़ी गई।

सुप्रीम कोर्ट के हालिया फैसले मुस्लिम विरोधी हिंसक तत्वों का मनोबल बढ़ाने वाले हैं- शाहनवाज़ आलम

  नयी दिल्ली, 9 मार्च 202 5. न्यायालयों द्वारा पिछले कुछ दिनों से दिए गए विवादित फैसलों से यह संदेश जा रहा है कि मई में आने वाले सुप्रीम कोर्ट के नए मुख्य न्यायाधीश पर आरएसएस और भाजपा अपने सांप्रदायिक एजेंडे के पक्ष में दबाव डालने की रणनीति पर काम कर रहे हैं. सेकुलर सियासी दलों और नागरिक समाज को इन मुद्दों पर मुखर होने की ज़रूरत है. ये बातें अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव शाहनवाज़ आलम ने साप्ताहिक स्पीक अप कार्यक्रम की 185 वीं कड़ी में कहीं. शाहनवाज़ आलम ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के जज का किसी को मियां तियाँ और पाकिस्तानी कहने को अपराध नहीं मानना साबित करता है कि सुप्रीम कोर्ट के कुछ जज मुस्लिम विरोधी हिंसा में हिंसक तत्वों द्वारा प्रतुक्त होने वाली इन टिप्पणियों को एक तरह से वैधता देने की कोशिश कर रहे हैं. इस फैसले के बाद ऐसे तत्वों का न सिर्फ़ मनोबल बढ़ेगा बल्कि वो इसे एक ढाल की तरह इस्तेमाल करेंगे और पुलिस में शिकायत दर्ज कराने जाने वाले पीड़ित मुस्लिमों का मुकदमा भी पुलिस नहीं लिखेगी. शाहनवाज़ आलम ने कहा कि इससे पहले भी मस्जिद के अंदर जबरन घुसकर जय श्री राम के ना...