बाढ़ प्रभावित 39 जनपदों में इमरजेन्सी आपरेशन सेन्टर किए गए स्थापित
लखनऊः -बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत व बचाव कार्यों को सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से राज्य आपदा प्रबन्ध प्राधिकरण द्वारा राष्ट्रीय आपदा प्रबंध प्राधिकरण के संयुक्त समन्वय से प्रदेश के 39 बाढ़ प्रभावित जनपदों में देश की अब तक की सबसे बड़ी माॅक एक्सरसाइज का आयोजन किया गया है। यह बात एन0डी0एम0ए0 के सलाहकार मेजर जनरल वी0के0 दत्ता ने माॅक एक्सरसाइज के दौरान कहीं।
राज्य आपदा प्रबंध प्राधिकरण के उपाध्यक्ष, ले0 जनरल आर0पी0 साही ने बताया कि इसके अन्तर्गत पिकप भवन स्थित राज्य आपदा प्रबन्ध प्राधिकरण के कार्यालय में राज्य इमरजेन्सी आपरेशन सेन्टर स्थापित किया गया, जिसमें पुलिस, एन0डी0आर0एफ0, एस0डी0आर0एफ0, आर्मी, एयर फोर्स एवं अन्य पैरामिलेट्री फोर्सेस के अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। बाढ़ प्रभावित 39 जनपदों में इमरजेन्सी आपरेशन सेन्टर स्थापित किया गया तथा सिनेरियों बनाकर विभिन्न स्थानों पर राहत एवं बचाव कार्य सम्पन्न किया गया तथा बाढ़ में फंसे हुए लोगों को सुरक्षित राहत शिविरों में पहुंचाया गया। इस कार्य के लिए मोटर बोट एवं अन्य उपकरणों का इस्तेमाल किया गया। इसके साथ ही जनपद गोरखपुर में वायु सेना द्वारा विशेष रूप से 02 हेलीकाॅप्टर भेजकर बचाव कार्य किया गया एवं फूड पैकेट्स की एयर ड्राॅपिंग करायी गयी।
राज्य इमरजेन्सी आपरेशन सेन्टर में मुख्य रूप से एन0डी0एम0ए0 के सलाहाकार बिगे्रडियर अजय गंगवार, सचिव, राजस्व एवं राहत आयुक्त श्री जी0एस0 प्रियदर्शी, विशेष सचिव, राजस्व श्री सुधीर सिंह चैहान, परियोजना निदेशक श्री बलबीर सिंह उपस्थित थे।
टिप्पणियाँ