अपराधियों पर भारी पड़ते रामपुर के सिंघम : एसपी के खौफ से 136 अपराधी हुए सरेंडर




रामपुर -   एसपी डॉक्टर अजय पाल शर्मा जी हां यह एक ऐसा नाम है जिस नाम को अपराधी सुनकर या तो जनपद को छोड़ देते हैं या अपने आप को सिलेंडर कर जेल के अंदर जाने की मिन्नतें करते हैं जी हां रामपुर एसपी डॉक्टर अजय पाल शर्मा ने जब से रामपुर का चार्ज संभाला है तब से अपराधी रामपुर छोड़कर भागने पर मजबूर हैं यह अपने आप को कोर्ट में सिलेंडर कर जेल जाने को तैयार हैं यह एक ऐसा नाम है जिसका नाम सुनकर अपराधी खौफ ज़दा हो जाते हैं और अपने अपराध का रास्ता बदल लेते हैं जी हां रामपुर एसपी दिखने में तो किसी रोमांटिक फिल्म के हीरो की तरह है लेकिन उनके कारनामे बहुत ही खतरनाक है लेकिन उनके कारनामे सिर्फ अपराधियों के लिए ही खतरनाक है आम जनता के लिए वह एक अच्छे और नेक इंसान हैं क्योंकि उनकी बदौलत आज रामपुर की आम जनता चेन और सुकून की नींद से सो पाती है और अपराधी अपने आप को सिलेंडर करने में लगे हैं जब से रामपुर एसपी ने चार्ज सम्भाला है तब से अब तक 136 अपराधियों ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया है कुछ लोग तो डॉक्टर अजय पाल शर्मा को सिंघम भी कहते हैं



        हमने रामपुर एसपी डॉक्टर अजय पाल शर्मा से अपराधियों के बारे में बात की कितने अपराधी खुलेआम घूम रहे हैं और कितनों ने सरेंडर किया है तो उस पर डॉक्टर अजय पाल शर्मा ने बताया जनपद रामपुर में पुलिस के द्वारा एक कार्य योजना ,,,,योजनाबद्ध तरीके से बना कर जो अपराधी अलग-अलग अपराधों में संलिप्त थे इसमें विशेष रूप से प्रॉपर्टी क्राइम से रिलेटेड है जिसमें लूट चोरी डकैती और इसी के साथ हत्या के जो आरोपी हैं और 307 के आरोपी है इसी में गोकशी के अपराधी और अवैध खनन के अपराधी भी है इन पर लगातार पुलिस के द्वारा दबिश दी गई इनकी अरेस्टिंग के लिए,,,, जिसमें सबसे ज्यादा अपराधी अवैध शराब बनाने में और गोकशी में संलिप्त थे जिनकी गिरफ्तारी की गई है और पुलिस के द्वारा अपराधियों पर बहुत मजबूती के साथ कार्रवाई की गई,, इस कारण से पिछले 1 महीने में 136 ऐसे अपराधी हैं जो न्यायालय में हाजिर हुए हैं जिसमें सबसे ज्यादा 40 अपराधी ऐसे हैं जो गोकशी मैं अलग अलग मुकदमों में वांछित थे जिसमें दो अपराधी जो अवैध रूप से नशीले पदार्थों की तस्करी करने वाले थे उनके द्वारा अपनी बेल तुड़वा कर वे लोग न्यायालय में सिलेंडर हुए हैं और अन्य अपराधी अवैध खनन से संबंधित है और बॉडी इफेनसेस से संबंधित है..


 


टिप्पणियाँ