अल्पसंख्यकों के लिए संचालित छात्रवृत्ति हेतु समय-सारिणी जारी


लखनऊः -अल्पसंख्यक कार्यमंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित अल्पसंख्यक वर्ग (मुस्लिम, सिख, ईसाई, बौद्ध, जैन एवं पारसी) के छात्र/छात्राओं हेतु सभी छात्रवृत्ति योजना प्री-मैट्रिक (कक्षा 01 से 10), पोस्ट मैट्रिक (कक्षा 11 से पी0एच0डी0) एवं मेरिट-कम-मीन्स (व्यावसायिक एवं टेक्निकल कोर्स) में  आवेदन करने हेतु समय-सारिणी जारी कर दी गयी है। इसके अनुसार प्री-मैट्रिक हेतु 15 अक्टूबर 2019, तथा पोस्ट मैट्रिक एवं मेरिट-कम-मीन्स हेतु 31 अक्टूबर  2019, तक आॅनलाइन आवेदन की तिथि निर्धारित कर दी गयी है।
    उल्लेखनीय है कि मदरसों अथवा किसी भी मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थाओं में अध्ययनरत  अल्पसंख्यक वर्ग के ऐसे छात्र/छात्राएं ही आवेदन कर सकते हैं, जिनके अभिभावक की वार्षिक आय प्री-मैट्रिक एक लाख रूपये, पोस्ट मैट्रिक दो लाख रूपये एवं मेरिट-कम-मीन्स 2.50 लाख रूपये से अधिक न हो तथा पिछली कक्षा में 50 प्रतिशत से अधिक अंक के साथ परीक्षा उत्तीर्ण की हो। योजना के सम्बन्ध में अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति की वेबसाइट ीजजचरूेबीवसंतेीपचेण्हवअण्पद पर विस्तृत जानकारी उपलब्ध है। छात्र/छात्राओं को निर्धारित समयावधि में आवेदन करते हुए समस्त औपचारिकताओं को पूर्ण करना अनिवार्य है। आवेदन हेतु केवल तहसील द्वारा जारी आय प्रमाण-पत्र ही मान्य होगा।


टिप्पणियाँ