अध्यक्ष, जिला पंचायत के उप निर्वाचन के लिए नामांकन 22 जुलाई से
लखनऊः - उत्तर प्रदेश के राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा प्रदेश के समस्त जनपदों में आकस्मिक रूप से रिक्त अध्यक्ष जिला पंचायत के पदों पर उप निर्वाचन कराने के लिए समय सारिणी जारी कर दी गयी है।
जारी समय सारिणी के अनुसार अध्यक्ष जिला पंचायत के पदों पर उप निर्वाचन के लिए नामांकन 22 जुलाई को पूर्वान्ह 11ः00 बजे से अपरान्ह 3ः00 बजे तक किया जायेगा। नामांकन पत्रों की जांच 22 जुलाई को ही अपरान्ह 3ः00 बजे से कार्य की समाप्ति तक की जायेगी। इसके साथ ही उम्मीदवारी वापस लेने का समय 25 जुलाई को पूर्वान्ह 11ः00 बजे से अपरान्ह 3ः00 बजे तक निर्धारित किया गया है।
अध्यक्ष जिला पंचायत के पदों के उपनिर्वाचन के लिए मतदान 29 जुलाई को पूर्वान्ह 11ः00 बजे से अपरान्ह 3ः00 बजे तक होगा। तदोपरान्त मतगणना 29 जुलाई को ही अपरान्ह 3ः00 बजे से कार्य की समाप्ति तक किया जायेगा।
राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार निर्वाचन अधिकारी द्वारा मतगणना पूर्ण होने के बाद बिना किसी अनावश्यक विलम्ब के तत्काल परिणाम घोषित किया जायेगा। उप निर्वाचन के मध्य पड़ने वाले सार्वजनिक अवकाश दिवसों पर भी सम्बंधित कार्यालय खुले रहेंगे एवं निर्धारित समय सारिणी के अनुसार कार्यवाही की जाएगी।
टिप्पणियाँ