आज़म खान पर दर्ज हो रहे मुकदमो की जांच करेगे पार्टी के विधायक अखिलेश ने बनाई जाच कमेटी
लखनऊ - समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पार्टी के कद्दावर नेता मोहम्मद आजम खान पर योगी सरकार द्वारा लगातार दर्ज कराये जा रहे मुकदमों के संबंध में एक कमेटी गठित की है।
विधान परिषद में नेता विपक्ष अहमद हसन के नेतृत्व में गठित इस समिति में सपा के कई विधायक और विधान परिषद सदस्य शामिल किए गए हैं जो रामपुर जाकर मामले की जांच करेंगे और वहां से लौट कर अपनी रिपोर्ट सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के साथ ही विधानसभा अध्यक्ष और विधान परिषद सभापति को भी सौंपेंगे। समिति 20 जुलाई को रामपुर पहुचे गी और जांच कर के तीन दिनों में रिपोर्ट सौपे गी ।
टिप्पणियाँ