आज़म खान और पूर्व सीओ आले हसन पर अब तक 13 मुकद्दमे दर्ज



रामपुर - सपा सांसद आजम खान की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है रामपुर में आजम खान और उनके सहयोगी पूर्व सी ओ आले हसन के विरुद्ध किसानों की जमीन जबरन हड़पने के आरोप के बाद अब तक कुल 13 मुकदमे दर्ज हो चुके। पुलिस कप्तान के अनुसार इन मुकदमों के संबंध में पुलिस द्वारा जांच की जा रही है जिसके बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।


       रामपुर के मौजूदा सपा सांसद आजम खान पर जोहर यूनिवर्सिटी में किसानों की जमीन जबरन हड़पने के गंभीर आरोप हैं जिसमें पूर्व में रामपुर में क्षेत्राधिकारी रहे उनके सहयोगी आले हसन का भी नाम शामिल है जिन पर आरोप है की उन्होंने क्षेत्राधिकारी रहते हुए किसानों को डरा धमका कर उनकी जमीनों को हड़पना चाहा। इन आरोपों के बाद जिला प्रशासन द्वारा राजस्व टीम से जांच कराई गई जिसके बाद आजम खान और उनके सहयोगी पूर्व क्षेत्राधिकारी आले हसन के खिलाफ रामपुर के थाना अजीम नगर में मुकदमा दर्ज कराया गया था जिसके बाद एक के बाद एक आजम खान के विरुद्ध अब तक कुल 13 मुकदमे दर्ज किए जा चुके हैं। फिलहाल पुलिस अपनी छानबीन में जुटी है वहीं पूर्व क्षेत्राधिकारी आले हसन की तलाश में पुलिस दबिश की कार्रवाई कर रही है वही पुलिस कप्तान की मानें तो इस संबंध में पुलिस जांच उपरांत आगे की कार्यवाही करेंगी।


       पुलिस अधीक्षक अजय पाल शर्मा ने बताया रामपुर के थाना अजीम नगर में आजम खान और उनके सहयोगी आले हसन के खिलाफ जमीन हड़पने के आरोपों में किसानों द्वारा दी गई तहरीरो के आधार पर अब तक कुल 13 मुकदमे दर्ज हो चुके हैं। इन 13 मुकदमों में किसानों के साथ मारपीट और जबरन धमकाने जैसे गंभीर आरोप लगाए गए हैं फिलहाल इस संबंध में पुलिस टीम द्वारा, लगाए गए आरोपों की जांच की जा रही है जिसके बाद इसमें अग्रिम कानूनी कार्रवाई की जाएगी।


वही समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने किसानों की जमीन जबरन हड़पने के आरोप पर जांच हेतु समाजवादी पार्टी विधानमण्डल दल की एक इक्कीस सदस्यीय कमेटी बनाई है जो रामपुर जा कर जांच करेगी 


    समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव के निर्देशानुसार जनपद रामपुर में जिला प्रशासन द्वारा जौहर विश्वविद्यालय रामपुर के कुलाधिपति माननीय मोहम्मद आज़म खां के विरूद्ध किसानों से भूमि सम्बंधी  मुकदमें दर्ज कराने तथा उनको प्रताड़ित करने वाली घटनाओं की जांच हेतु समाजवादी पार्टी विधानमण्डल दल की एक इक्कीस सदस्यीय कमेटी, विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष  अहमद हसन के नेतृत्व में 20 जुलाई 2019 को दिन के 12ः00 बजे रामपुर पहुंच कर जांच करेगी। 
      कमेटी में  अहमद हसन के साथ विधायकगण (विधानसभा व विधान परिषद) सर्वश्री बलराम यादव, प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल, दुर्गा प्रसाद यादव, शैलेन्द्र यादव 'ललई', नरेन्द्र वर्मा, रामसुन्दर दास निषाद, मो0 रिजवान, ओमकार सिंह यादव, शशांक यादव, तसलीम अहमद, फहीम इरफान, शरदवीर सिंह, नवाब जान, आशुतोष उपाध्याय, नईम उल हसन, उदयवीर सिंह, पुष्पराज जैन उर्फ पम्मी, वासुदेव यादव, राजपाल कश्यप, संजय लाठर तथा श्रीमती लीलावती कुशवाहा शामिल रहेंगे। 
       कमेटी के अध्यक्ष  अहमद हसन तीन दिन के अन्दर विस्तृत जांच रिपोर्ट राष्ट्रीय अध्यक्ष जी के सूचनार्थ प्रस्तुत करेंगे।


टिप्पणियाँ