रिश्वत लेने के आरोप में लेखपाल निलंबित


नोएडा, -। जनपद गौतम बुद्ध नगर के दादरी तहसील में कार्यरत एक लेखपाल द्वारा नाम बदलवाने वाले लोगों से रिश्वत लिए जाने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद उसे निलंबित कर दिया गया और उसके खिलाफ विभागीय जांच शुरू कर दी गई है। दादरी तहसील के तहसीलदार आलोक कुमार सिंह ने बुधवार को बताया कि तहसील में तैनात लेखपाल बांके सिंह विसाढा गांव के खतौनी में नाम बदलवाने वाले लोगों से रिश्वत ले रहा था। किसी ने इसका वीडियो बना कर उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।  उन्होंने बताया कि राजस्व विभाग के अधिकारियों ने वीडियो की जानकारी मिलने पर उसकी जांच की और रिश्वत के आरोपों को सही पाया।  सिंह ने बताया कि लेखपाल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर उसके खिलाफ विभागीय जांच की जा रही है। पहले भी लेखपाल पर भ्रष्टाचार का आरोप लग चुका है।


टिप्पणियाँ