सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

राज्यपाल ने सम्मानित किया



उत्तर प्रदेश के राज्यपाल श्री राम नाईक नेे आज टाइम्स आफ इण्डिया और नवभारत टाइम्स की ओर से होटल ताज में आयोजित 'शिक्षा में उत्कृष्टता' कार्यक्रम में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले शिक्षण संस्थान एवं शिक्षाविदों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 एम0एल0बी0 भट्ट, नवभारत टाइम्स के स्थानीय सम्पादक श्री सुधीर मिश्रा व बड़ी संख्या में शिक्षाविद् एवं शिक्षण संस्थान के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे। 
राज्यपाल ने विचार व्यक्त करते हुये कहा कि उत्तर प्रदेश आबादी की दृष्टि से सबसे बड़ा प्रदेश है। केवल तीन देश चीन, अमेरिका एवं इण्डोनेशिया आबादी की दृष्टि से उत्तर प्रदेश से बड़े हैं। 22 करोड़ की मानव शक्ति वाले प्रदेश को योग्य शिक्षा देने की आवश्यकता है। सरकार और शिक्षा जगत से जुड़े लोग इस मानव शक्ति पूंजी का देश के लिये सही उपयोग करने हेतु भागीरथ प्रयास करें। उन्होंने कहा कि शिक्षा का बाजारीकरण न हो तथा निर्धनों को शिक्षा प्रदान करने के लिये मानवीय दृष्टिकोण (ह्यूमन टच) होना चाहिए।
श्री नाईक ने राज्य विश्वविद्यालयों की चर्चा करते हुये कहा कि प्रदेश में उच्च शिक्षा पटरी पर आ गयी है। 22 जुलाई 2014 को शपथ ग्रहण कर राज्यपाल के साथ-साथ वे राज्य विश्वविद्यालयों के कुलाधिपति भी बने थे। शैक्षिक सत्र 2014-15 में दीक्षान्त समारोह 253 दिन तथा शैक्षिक सत्र 2015-16 में 109 दिन में सम्पन्न हुये जबकि शैक्षिक सत्र 2019-20 में सभी दीक्षान्त समारोह मात्र 83 दिन में सम्पन्न हो जायेंगे। पहले केवल 40 प्रतिशत छात्रायें उच्च शिक्षा प्राप्त कर रही थी जबकि शैक्षिक सत्र 2017-18 में 51 प्रतिशत और शैक्षिक सत्र 2018-19 में छात्राओं का प्रतिशत बढ़कर 56 प्रतिशत हो गया है। पदक प्राप्त करने में 66 प्रतिशत हिस्सेदारी छात्राओं की है। उत्तर प्रदेश के लिये महिला सशक्तीकरण के क्षेत्र में यह एक शुभ संकेत है। उन्होंने कहा कि शैक्षिक गुणवत्ता और शोध को बढ़ाने की आवश्यकता है।
श्री नाईक ने कहा कि गुणवत्तायुक्त शिक्षा के लिये शिक्षकों के रिक्त पद भरना महत्वपूर्ण है जिसके लिये आवश्यक निर्देश दिये जा चुके हैं। नकलविहीन परीक्षा एक चुनौती थी। नकल रोकने के लिये प्रभावी कदम उठाये गये। शैक्षिक सत्र 2017-18 में 15.60 लाख विद्यार्थियों ने परीक्षा दी परन्तु नकल रोकने हेतु की गयी सख्ती के कारण शैक्षिक सत्र 2018-19 में 12.79 लाख विद्यार्थी ही परीक्षा में सम्मिलित हुये। उत्तर प्रदेश में सभी विश्वविद्यालयों के दीक्षान्त समारोह भारतीय परिधान में सम्पन्न हुये। भारत में 100 चयनित विश्वविद्यालयों में प्रदेश का किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय 25वें स्थान पर है। 32 विश्वविद्यालयों में से और विश्वविद्यालय उत्कृष्टता की श्रृंखला में सम्मिलित हों, के लिये बहुत कुछ करना शेष है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2014 से 2019 तक की स्थितियों में सकारात्मक बदलाव आया है।
राज्यपाल ने इस अवसर पर इंजीनियर मोहम्मद नसीन चेयरमैन आजिया प्रकाशन प्रयागराज, श्री अमित मौर्य चेयरमैन अशोका इंस्टीट्यूट आॅफ टेक्नोलाॅजी एण्ड मैनेजमेंट वाराणसी, श्री नवनीत गुप्ता चेयरमैन बिटोडले बरेली, श्री रवीन्द्र सिंह चेयरमैन कैरियर शेपर्स प्रयागराज, श्री केतन गोयल एवं श्री सारंग गोयल मैनेजिंग डायरेक्ट चाणक्य प्रतियोगिता अकादमी मुरादाबाद, डाॅ0 सी0पी0 शर्मा चेयरमैन सी0पी0 शर्मा क्लासेज प्रयागराज, श्री अमन बंसल मैनेजिंग डायरेक्टर देवभूमि गु्रप आॅफ इंस्टीट्यट देहरादून, डाॅ0 नेहा धवन डायरेक्टर दीवान ग्लोबल स्कूल मेरठ, श्री सचिन गोयल डायरेक्टर जी0एस0 गोयनका पब्लिक स्कूल मुजफ्फरनगर, डाॅ0 विनय खण्डेलवाल एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर खण्डेलवाल कालेज आफ मैनेजमेंट आॅफ टेक्नोलाॅजी बरेली, डाॅ0 अरूण कुमार शुक्ला चेयरमैन लामीलिटियर अकेडमी कानपुर, श्री नीतिन राकेश डायरेक्टर लाॅ प्रेप टयूटोरियल लखनऊ, श्री मनीष यादव डायरेक्टर एल0पी0एस0 ग्लोबल स्कूल मेरठ, सुश्री मधु सिरोही शास्त्री मेरठ पब्लिक स्कूल ग्रुप मेरठ, श्री संजय सिंह परिहार चेयरमैन मिशन इंस्टीट्यूट प्रयागराज, श्री के0पी0 सिंह चेयरमैन राॅयल कालेज आॅफ टूरिज्म मेरठ, श्री प्रवीण राॅय सामसारा वल्र्ड अकादमी मेरठ, श्री कुंवर शेखर विजेन्द्र चांसलर शोभित विश्वविद्यालय मेरठ-सहारनपुर, डाॅ0 के0बी0 त्रिपाठी चेयरमैन श्रेष्ठ आईएएस बरेली, डाॅ0 एन0के0 आहूजा वाइस चांसलर स्वामी विवेकानन्द सुभारती विश्वविद्यालय मेरठ, श्री रवीन्द्र कुमार अग्रवाल चेयरमैन टेक्नो ग्रुप आॅफ इंस्टीट्यूट लखनऊ, श्री मनमीत खुराना मैनेजिंग डायरेक्ट द अल्टीमेट नाॅलेज, श्री शरद बंसल एवं श्री देवेश बंसल टिथोनस इंटरनेशनल स्कूल बदायूं एवं श्री अमित गोयल चेयरमैन विवेक काॅलेज बिजनौर को सम्मानित किया। 
कार्यक्रम में स्वागत उद्बोधन एवं धन्यवाद ज्ञापन श्री सुधीर मिश्रा द्वारा किया गया। इस अवसर पर राज्यपाल का सम्मान अंग वस्त्र एवं स्मृति चिन्ह देकर किया गया।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

वक़्फ़ संशोधन बिल के विरोधियों को लखनऊ पुलिस द्वारा भेजा गया नोटिस असंवैधानिक, सुप्रीम कोर्ट ले एक्शन- शाहनवाज़ आलम

  नयी दिल्ली, 11 अप्रैल 2025 . कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव शाहनवाज़ आलम ने उत्तर प्रदेश पुलिस पर वक़्फ़ संशोधन विधेयक के खिलाफ विचार रखने वाले नागरिकों के संविधान प्रदत्त अभिव्यक्ति की आज़ादी और विरोध करने के मौलिक अधिकारों के हनन करने का आरोप लगाया है. उन्होंने सुप्रीम कोर्ट से अपने फैसलों की अवमानना पर स्वतः संज्ञान लेकर दोषी पुलिस अधिकारियों के खिलाफ़ कार्यवाई की मांग की है. शाहनवाज़ आलम ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा है कि लखनऊ के कई नागरिकों को लखनऊ पुलिस द्वारा उनकी तरफ से वक़्फ़ संशोधन विधेयक के खिलाफ़ होने वाले संभावित प्रदर्शनों में शामिल होने का अंदेशा जताकर उन्हें नोटिस भेजा गया है. जबकि अभी नागरिकों की तरफ से कोई विरोध प्रदर्शन आयोजित हुआ भी नहीं है. सबसे गम्भीर मुद्दा यह है कि इन नोटिसों में नागरिकों को अगले एक साल तक के लिए उनसे शांति भंग का खतरा बताते हुए 50 हज़ार रुपये भी जमा कराने के साथ इतनी धनराशि की दो ज़मानतें भी मांगी जा रही हैं. शाहनवाज़ आलम ने कहा कि यूपी पुलिस यह कैसे भूल सकती है कि उसकी यह कार्यवाई संविधान के अनुच्छेद 19 का उल्लंघन है जो नागर...

इफ्तार पार्टियों का आयोजन लगातार जारी।

  सीकर-राजस्थान।        जनपद मे माहे रमजान शुरू होने के साथ ही अनेक सामाजिक व शेक्षणिक संस्थाओं के अलावा व्यक्तिगत लोगो द्वारा इफ्तार का आयोजन का सीलसीला जारी है।    इस सीलसीले के तहत सीकर शहर मे आज इतवार को सीकर में पंचायत शेखावाटी लीलगरान और युवा कमेटी की तरफ से रोजा इफ्तार पार्टी का आयोजन सय्यदा मस्जिद फतेहपुर रोड़ भैरुपुरा कच्चा रास्ता सीकर में किया गया। ,जिसमे सैकड़ों रोजेदारों ने शिरकत की और प्रदेश में अमन चैन की दुआ मांगी,इफ्तार के बाद मगरिब की नमाज पढ़ी गई।

इंडिया गठबंधन की सफलता में अल्पसंख्यकों की सबसे बड़ी भूमिका- शाहनवाज़ आलम

  लखनऊ, 12 जून 2024 . लोकसभा चुनाव में भले जीत एनडीए की हुई हो लेकिन राहुल गाँधी और प्रियंका गाँधी को देश ने नेता माना है. इंडिया गठबंधन को मिली सफलता में अल्पसंख्यक समुदाय खासकर मुस्लिम समुदाय का सबसे बड़ा रोल है जिसे अल्पसंख्यक कांग्रेस ने अंजाम दिया. ये बातें प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने अल्पसंख्यक कांग्रेस द्वारा आयोजित आभार और चुनाव समीक्षा बैठक में कहीं. बैठक को संबोधित करते हुए अल्पसंख्यक कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष शाहनवाज़ आलम ने कहा कि अल्पसंख्यक वर्ग के साथ दलित, पिछड़े और अति पिछड़े वर्गों ने राहुल और प्रियंका गाँधी के सामाजिक न्याय, सीएए- एनआरसी विरोधी स्टैंड, जातिगत जनगणना, आरक्षण पर लगे 50 प्रतिशत की पाबंदी को हटाने के लिए किये गए वादों से प्रभावित होकर वोट दिया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस इन तबकों के सवालों पर लगातार संघर्ष करती रहेगी.  शाहनवाज़ आलम ने कहा कि सीएसडीएस के आंकड़ों से यह साबित हुआ है कि पूरे देश में मुसलमान, दलित और पिछड़े कांग्रेस के मुख्य बेस वोटर रहे. वहीं कथित ऊँची जातियों का 70 प्रतिशत वोट भाजपा को गया. इस सवर्ण वोट बैंक को कां...