राहुल ने कबीर दास और लक्ष्मीबाई को नमन किया
नयी दिल्ली, - कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को संत कबीर दास की जयंती और रानी लक्ष्मी बाई की पुण्यतिथि पर उन्हें नमन किया। राहुल ने अपने फेसबुक पोस्ट में लिखा, "अपने दोहों से सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ आवाज उठाने वाले भक्तिकाल के संत श्री कबीरदास जी की जयंती पर उन्हें मेरा सादर नमन।' उन्होंने लक्ष्मीबाई की वीरता का उल्लेख करते हुए कहा, 'वीर वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई जी की पूण्यतिथि पर शत-शत नमन। 1857 के भारतीय स्वतंत्रता संग्राम की नायिका झांसी की रानी को मेरी विनम्र श्रद्धांजलि।"
टिप्पणियाँ