प्रदेश के साथ-साथ राजधानी लखनऊ का किया जा रहा है सुनियोजित विकास लखनऊ में निर्माणाधीन सेतुओं व सड़कों को शीघ्र पूरा किया जाय निर्धारित समय सीमा के अन्दर पूरे किये जाॅय निर्माण कार्य -केशव प्रसाद मौर्य



उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य ने पुलों, आर0ओ0बी0 व सड़कों के निर्माण कार्य में तेजी लाने के निर्देश सभी सम्बन्धित अधिकारियों को दिये हैं। उन्होने जोर देते हुए कहा कि निर्माण कार्य निर्धारित समय सीमा के अन्दर अनिवार्य रूप से पूरे किये जांय। उन्होने यह भी निर्देश दिये कि कार्य मानक के अनुरूप व गुणवत्तापूर्ण होने चाहिए।

उपमुख्यमंत्री आज यहाॅ लोक निर्माण विभाग के मुख्यालय स्थित तथागत सभागार में आयोजित एक उच्चस्तरीय बैठक में लखनऊ में निर्मित किये गये/निर्माणाधीन पुलों/सड़कों/आर0ओ0बी0 आदि कार्यों की प्रगति की समीक्षा कर रहे थे। उन्होने कहा कि जहाॅ कहीं पर कार्यों के क्रियान्वयन में कोई दिक्कत आ रही हो, सम्बन्धित विभागों से समन्वय कर बाधाओं का निराकरण तत्काल किया जाय। उन्होने यह भी कहा कि उपरिगामी सेतुओं के निर्माण में जहां अतिक्रमण की समस्या आड़े आ रही हो वहाॅ सम्बन्धित अधिकारियों व जिला प्रशासन से समन्वय कर अतिक्रमण तत्काल हटवाया जाय, ताकि निर्माण कार्य समय से पूर्ण हो सके।

उपमुख्यमंत्री ने सड़कों पर सोलर स्ट्रीट लाइट लगाये जाने के प्रस्ताव पर कहा कि यह अच्छा प्रस्ताव है और इस दिशा में लोक निर्माण विभाग के अधिकारी कार्य करें। लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों द्वारा लखनऊ में कुछ एलीवेटेड मार्गों के निर्माण हेतु रखे गये प्रस्तावों पर श्री मौर्य ने कहा कि इसका विधिवत प्लान बनाकर नियमानुसार कार्यवाही की जाय।

बैठक में बताया गया कि वर्ष 2018-19 में 4 सेतु लखनऊ में बनाये गये हैं वर्तमान में 11 सेतु बनाए जा रहे हैं। जनपद लखनऊ मंे दिलकुशा एवं जनेश्वर मिश्र पार्क के मध्य गोमती नदी (पिपराघाट) पुल (466 मी0) का निर्माण रू0 2808.54 लाख की लागत से कराया गया है। लोहिया पथ पर गोमती बैराज से रिंग रोड पर खुर्रम नगर तक कुकरैल नाले के बांये तटबन्ध पर 06 लेन मार्ग के संरेखण में लखनऊ-बादशाहनगर-बाराबंकी रेलवे लाइन एवं राष्ट्रीय मार्ग संख्या-28 के उपर संयुक्त उपरिगामी सेतु का निर्माण (965 मी0) रू0 9013.79 लाख की लागत से तथा लखनऊ में ही मल्हौर से सफेदाबाद रेलवे मार्ग पर मल्हौर रेलवे स्टेशन के पास रेलवे सम्पार संख्या-185 बी/टी-3 पर रेल उपरिगामी सेतु का निर्माण (608मी0) रू0 3091.00 लाख की लागत से पूरा कराया गया है। जनपद लखनऊ में शारदा नहर की बांयी एवं दायीं पटरी को फैजाबाद रोड से मोहनलालगंज तक मार्ग के चैड़ीकरण में आ रहे शारदा नहर के किमी0    153.400 में गोमती नदी पर 02 प्रथक-प्रथक 03 लेन सेतुओं का निर्माण का कार्य रू0 5222.70 लाख की लागत से हो गया है। 

बैठक के दौरान कुकरैल नाले के तटबन्ध पर 06 लेन मार्ग के निर्माण कार्य की समीक्षा में बताया गया कि 99 प्रतिशत मार्ग को जनोपयोगी बना दिया गया है, फुटपाथ व रेलिंग का कार्य 30 जून 2019 तक व लाइट का कार्य 15 जुलाई तक पूर्ण करने के निर्देश उपमुख्यमंत्री ने दिये तथा साथ ही यह भी कहा कि समय से रिपोर्ट भेजी जाय। शारदा कैनाल के दोनों ओर फैजाबाद मार्ग से सुल्तानपुर मार्ग के मध्य 3-3 लेन मार्ग के निर्माण कार्य, सीमैप इन्डस्टीट्यूट के पास निर्मित पुलिया के चैड़ीकरण कार्य व महानगर फरीदनगर मार्ग के चैड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य की प्रगति की भी गहन समीक्षा की गयी। यातायात को सुगम व सरल बनाये जाने के उद्देश्य से लखनऊ में और कई एलीवेटेड मार्गों के निर्माण पर भी विचार किया गया। श्री मौर्य ने निर्देश दिये कि जिन कार्यों के प्रस्ताव किये जा रहे हैं उनकी डिजाइन व कार्ययोजना बनाकर प्रस्तुत की जाय।

बैठक में प्रमुख सचिव लोक निर्माण विभाग नितिन रमेश गोकर्ण ने भी अपने महत्वपूर्ण विचार/सुझाव रखे। इस अवसर पर सचिव लो0नि0वि0 रंजन कुमार, सेवानिवृत्त आई0ए0एस0 अधिकारी दिवाकर त्रिपाठी, लोक निर्माण विभाग के प्रमुख अभियन्ता व विभागाध्यक्ष वी0के0 सिंह, मुख्य अभियन्ता(मु0-1) पी0के0 कटियार, मुख्य अभियन्ता एस0के0 श्रीवास्तव सहित लोक निर्माण विभाग, सेतु निगम, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड सहित अन्य विभागों के उच्चस्तरीय अधिकारी उपस्थित थे। 

टिप्पणियाँ