पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल में अन्र्तराष्ट्रीय योग दिवस‘ मनाया जायेगा


 


लखनऊ  -  ।  पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल में दिनांक 21 जून 2019 (दिन शुक्रवार) को 'अन्र्तराष्ट्रीय योग दिवस' मनाया जायेगा। जिसके अन्तर्गत प्रातः 07ः30 बजे से 08.15 बजे, बहुद्देषीय हाल रेलवे अधिकारी क्लब, बन्दरियाबाग, लखनऊ में तथा प्रातः 09ः00 बजे से 09.45 बजे, रेलवे मनोरंजन संस्थान बादशाहनगर, रेलवे मनोरंजन संस्थान ऐषबाग, नवीन रनिंग रूम लखनऊ जं॰, रेलवे मनोरंजन संस्थान, गोण्डा तथा डीजल लाबी गोरखपुर में योगा से सम्बन्धित जानकारियाॅं फिल्म, योगाभ्यास, ध्यान इत्यादि के माध्यम से योग प्रषिक्षकों द्वारा प्रदान की जायेगी।


टिप्पणियाँ